परवेज खान
यमुनानगर. क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां राजबाला की हत्या मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पहले यहां डकैती और लूट करने वाले लोगों ने हत्या की है, ऐसी बात सामने आ रही थी, लेकिन उससे उलट पुलिस ने खुलासा करते हुए चौंका दिया है. पुलिस का कहना है कि यहां कोई लूट नहीं हुई थी, केवल गुमराह करने के लिए सामान को बिखेर दिया गया था. और ना ही कोई बाहरी लुटेरा घर में घुसा था, आसपास के सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है. पुलिस ने मर्डर के इस मामले में इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की पत्नी शिल्पी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या शिल्पी ने की थी.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या की इस वारदात को किसी डकैत ने नहीं बल्कि निर्मल सिंह की पत्नी शिल्पी ने ही अंजाम दिया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ना होती तो शायद इतनी जल्दी इस पूरी घटना का खुलासा ना होता. दरअसल, यमुनानगर के हुड्डा सेक्टर 18 की कोठी नंबर 1369 जिस घर का मालिक क्राइम ब्रांच पंचकूला में पदस्थ इंस्पेक्टर निर्मल सिंह है. उस घर से निर्मल सिंह की मां राजबाला का शव बरामद हुआ था और बताया गया था कि उसको डकैतों ने मौत के घाट उतार दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और इस वारदात को सुलझाने में जुटे थे. पुलिस ने आसपास में लगे जितने भी सीसीटीवी कैमरे थे; उनकी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया था.
ये भी पढ़ें: महिला से गंदी बात करते भाजपा नेता का वीडियो वायरल, ऐसी कर रहे थे डिमांड, शर्म से सिर झुक जाएगा
इंस्पेक्टर निर्मल की पत्नी शिल्पी को हिरासत में लेकर पूछताछ की
पुलिस इस पूरे मामले को जल्द प्रेस करने में जुटी हुई थी. यहां तक की मौके पर सीन ऑफ क्राइम की मदद ली गई और डॉग्स भी मौके पर बुलाया गया था. इस बीच पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी की फुटेज लगी तो कामयाबी भी मिलती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जैसे-जैसे अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाया तो यह वारदात खुलती हुई नजर आने लगी. पुलिस ने इंस्पेक्टर निर्मल की पत्नी शिल्पी को हिरासत में लिया और जब उनसे पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. दरअसल यह वारदात किसी और ने नहीं बल्कि इंस्पेक्टर की पत्नी शिल्पी ने ही की थी. शिल्पी और उसकी सास राजबाला के बीच में कहा-सुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक आ गया. दोनों के बीच में विवाद इतना बढ़ा कि शिल्पी ने अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया. शिल्पी पर शक ना हो इसको लेकर उसने घर में पड़ी नकदी और जेवर भी मौके से गायब कर दिए और पूरे घर का सामान बिखेर दिया ताकि लगे कि किसी ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया हो.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
शिल्पी का किसी के साथ चल रहा था अफेयर
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शिल्पी को हिरासत में लिया था और आज उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लिया जाएगा. हालांकि पुलिस इस पूरी वारदात में अकेले शिल्पी का ही हाथ बता रही है. वहीं, शिल्पी का घर से बाहर भी किसी के साथ अफेयर चल रहा था. अब पुलिस उसको लेकर भी जांच में जुटी है कि कहीं शिल्पी के साथ वारदात में कोई और तो नहीं था. हालांकि पुलिस की जांच के अनुसार भी शिल्पी ने पूरी वारदात को अकेले ही अंजाम दिया था. घर में रखी भारी भरकम 75 से 80 लाख रुपए की नकदी और जेवर कहां गायब हो गए? अब पुलिस उन पैसे और जेवर की रिकवरी करने की भी बात कह रही है.
Tags: Haryana transgression news, Haryana latest news, Haryana news, Haryana quality live, Haryana News Today, Haryana police, Yamunanagar transgression news, Yamunanagar News
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 24:37 IST