नई दिल्ली:
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे कुछ देर में आ जाएंगे. मतगणना शुरू हो गई और कुछ घंटों में ही साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार कहां बन रही है. महाराष्ट्र में मुकाबला महायुति (भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट, और एनसीपी-अजित पवार गुट) और महाविकास अघाड़ी शिवसेना-उद्धव गुट, एनसीपी-शरद पवार गुट, और कांग्रेस) के बीच है. वहीं, झारखंड में सीधी टक्कर बीजेपी और जेएनएम व कांग्रेस के गठबंधन के बीच है. उपचुनाव में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई हैं, जहां 9 सीटों के नतीजे कुछ देर में आएंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ और केरल की वायनाड सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं. वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में उतरी हैं. बता दें कि 46 विधानसभा सीटों के साथ ही सिक्किम की दो सीटों पर भी उपचुनाव का ऐलान हुआ था. हालांकि, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था.
महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज तय होने वाला है. आज तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी के हाथों में सत्ता जाएगी. पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर है. हालांकि, बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर है, क्योंकि यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर काउंटिंग 8 बजे शुरू होगी. पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी और फिर EVM के वोट गिने जाएंगे.
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में टक्कर
महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम काफी चौंकानेवाले हो सकते हैं, क्योंकि यहां शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद ये पहला चुनाव है. यहां एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच मुकाबला है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों परमतदान हुआ था. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (शरद पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा है. अब देखना है कि किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिलती है.
झारखंड में बीजेपी के सामने जेएनएम और कांग्रेस
झारखंड में बीजेपी के सामने जेएनएम और कांग्रेस नजर आई. बीजेपी ने दावा किया है कि इस बार झारखंड में वो बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65% तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45% मतदान हुआ. राज्य में एनडीए (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.
वायनाड में प्रियंका की पहली चुनावी परीक्षा
केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी की अग्निपरीक्षा केरल की वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव की बात की जाए तो यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सीधा मुकाबला वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी और BJP की नव्या हरिदास से है. नव्या हरिदास, कोझिकोड की निगम पार्षद हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां की लोकसभा सीट छोड़ी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए.
यूपी में प्रतिष्ठा की लड़ाई
उत्तर प्रदेश के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए। हालांकि इन नतीजों का 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा की संरचना पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इस मुकाबले को लोकसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच पहली बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है. भाजपा और विपक्षी दलों ने एक-दूसरे पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था, जबकि मझवां क्षेत्र में भाजपा की सहयोगी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने जीत हासिल की थी. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ सीटें जीती थीं। इसके अलावा एक सीट मीरापुर तब सपा के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जीती। रालोद अब भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का घटक दल है. कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उसने सपा को समर्थन दिया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी नौ सीट पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में उम्मीदवार उतारे। चन्द्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर चुनाव लड़ा है.