भारत में बीते कुछ समय से ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप्स ने काफी तेजी से अपने कदम जमाए हैं. जोमैटो और स्विग्गी तो पूरे देश में काफी मशहूर है. अब इन दोनों ऐप्स को पछाड़ने के लिए देश के तीसरे सबसे बड़े ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप मैजिकपिन ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. दिल्ली की प्रदूषित हवा का फायदा उठाते हुए मैजिकपिन ने लोगों को खाने के साथ ताज़ी हवा डिलीवर करनी शुरू की है.
जी हां, इस ऐप से खाना ऑर्डर करने पर आपको फ्री की ऑक्सीजन भी मिलेगी. सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपने लिए मैजिकपिन से मंगवाए खाने की जब अनबॉक्सिंग की तो सभी हैरान रह गए. फ़ूड पैकेट से खाने के सामान के साथ मैजिकपिन ने एक प्लास्टिक में ऑक्सीजन पैक कर भेजा था. इसे देखकर सभी हैरान रह गए.
साथ लिखा ऐसा मैसेज
जोमाटो और स्विग्गी से पहले मैजिकपिन ने ये तगड़ा आइडिया लांच किया है. इस ऐप से खाना ऑर्डर करने पर आपको फ्री ऑक्सीजन भी डिलीवर की जाएगी. इसके पैकेट पर कंपनी की तरफ से बेहद प्यारा सा मैसेज भी लिखा गया है. इसमें ऑर्डर करने वाले को क्युटू लिखा गया है. लोगों को ये आइडिया और कांसेप्ट काफी पसंद आ रहा है. इसके बाद से ऐप से ऑर्डर की संख्या में भी बढ़त देखने को मिली है.
लोगों के आए ऐसे रिएक्शन
दिल्ली में दिवाली के बाद से ही हवा का स्तर काफी नीचे चला गया है. प्रदूषण की वजह से लोगों को जितना हो सके, घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जा रही है. सुबह वॉक पर जाने वालों को भी ताज़ी हवा नसीब नहीं हो रही है. ऐसे में लोगों को घर के अंदर ही वर्कआउट करने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की डिलीवरी ने लोगों को हैरान भी कर दिया है. कई लोगों ने लिखा कि अब तक तो ऐसी खबरें विदेशों में देखने को मिलती थी. अब इंडिया में भी ऐसा होने लगा है.
Tags: Air pollution, Ajab Gajab, Delhi Oxygen Report, Delhi pollution, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 11:34 IST