Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 21:34 IST
Leopard Attack: शिकार और भोजन की तलाश में वन्यजीव शहरों की तरफ लगातार आ रहे हैं. माउंट आबू शहर में वन्यजीवों का मूवमेंट बढ़ने लगा है. ये शहरवासियों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है.
एक मकान में घुसा लेपर्ड, कुत्ते को शिकार बनाने का किया प्रयास
हाइलाइट्स
- माउंट आबू में 20 दिनों में 5 बार दिखा लेपर्ड
- लेपर्ड ने पिंजरे में सो रहे कुत्ते पर किया हमला
- वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही से शहरवासियों को खतरा
सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों आबादी इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ गया है. यहां एक मकान में 20 दिनों में ही 5 बार एक लेपर्ड नजर आ गया. लेपर्ड ने घर में घुस कर गार्डन में लोहे के पिंजरे में सो रहे कुत्ते पर हमला करने का 5वीं बार असफल प्रयास किया. पिछले कुछ महीनों के सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू के रहवासी इलाकों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ गई है. यहां मकानों और होटलों में भी लेपर्ड, भालू जैसे खतरनाक जानवर देखे जा चुके हैं.
सो रहे कुत्ते पर हमले का प्रयास
रविवार देर रात्रि 2.30 बजे करीब माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग पर स्थित राइजिंग सन हाउस में एक लेपर्ड आ गया. लेपर्ड गार्डन एरिया में शिकार की तलाश में घूमने के बाद पिंजरे में सो रहे कुत्ते पर पूरी ताकत से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन इस बार भी लेपर्ड पिंजरे को तोड़ नहीं पाने से उसे वापस जंगल की तरफ लौटना पड़ा. ये पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इसी मकान में बार-बार लेपर्ड का मूवमेंट
माउंट आबू के इस मकान में ये 20 दिनों में 5 वीं बार लेपर्ड नजर आया है. इससे पहले 13 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी और 30 जनवरी को भी लेपर्ड दिखाई दिया था. इन सभी मौकों पर लेपर्ड ने कुत्ते को शिकार बनाने की कोशिश की गनीमत रही कि इस समय बाहर की व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना लेपर्ड उस पर भी हमला कर सकता था.
बढ़ने लगा है वन्यजीवों का मूवमेंट
मकान में निवासरत वन्यजीव प्रेमी अनिल माथुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से माउंट आबू शहर में वन्यजीवों का मूवमेंट बढ़ने लगा है. ये शहरवासियों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है. वन्यजीव शिकार और भोजन की तलाश में शहरों की तरफ आ रहे हैं. वन विभाग को आमजन की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 21:34 IST