सकरौरा में खजाने वाला शिव मंदिर
Trimbakeshwar Mahadev Mandir Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड करनैलगंज के सकरौरा में एक ऐसा मंदिर स्थित है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां पर अंग्रेजों का खजाना आज भी मौजूद है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान मंदिर का पुजारी तिलकराम तिवारी बताते हैं कि 1981 से वो मंदिर की सेवा कर रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण नवाब वाजिद अली शाह के समय हुआ था. यहां शंकर जी की आराधना की जाती है. इस मंदिर का नाम है श्री आशुतोष त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर.
दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग इस मंदिर में गुप्त खजाना छिपा होने की बात कहते हैं. कई बार कुछ लोगों ने चोरी से जमीन की खुदाई भी की लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लग सका.
मंदिर और खजाने की कहानी
कहा जाता है कि इस शिव मंदिर के पास कहीं अंग्रेजों का खजाना छिपा हुआ है. यह खजाना 1857 की क्रांति के दौरान छुपाया गया माना जाता है, जब अंग्रेजों को यहां से भागना पड़ा था. कई स्थानीय लोगों का मानना है कि इस खजाने में सोने-चांदी के सिक्के और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं शामिल हो सकती हैं. हालांकि, यह मात्र लोककथा है और अब तक किसी आधिकारिक शोध या खुदाई में इसका प्रमाण नहीं मिला है.
क्या है मंदिर का धार्मिक महत्व
तिलक राम तिवारी ने बताया कि यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहां शिव भक्तों की बड़ी संख्या दर्शन के लिए आती है. श्रावण मास और महाशिवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा-अर्चना और मेलों का आयोजन होता है.
इसे भी पढ़ें – फूटी किस्मत का समय गया…इन 2 राशियों की भर जाएगी तिजोरी, घर में नहीं होंगे झगड़े-क्लेश!
पूजा करते से पूरी होती है मनोकामना
स्थानीय लोग मानते हैं कि यहां पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. क्योंकि यहां पर भगवान भोलेनाथ का पंचमुखी शिवलिंग मौजूद है. तिलकराम तिवारी बताते हैं कि भगवान भोले का दो मंदिर के साथ-साथ इस परिसर में गायत्री मंदिर का भी निर्माण कराया गया है. 1981 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया.
Tags: Dharma Aastha, Hindu Temple, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.