Last Updated:February 08, 2025, 22:06 IST
Fact Check: साल 2025 के फरवरी को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी दावा किया जा रहा है कि हर दिन चार बार आएगा. जांच में पाया गया कि यह दावा गलत है, हर साल फरवरी में हर दिन चार बार ही आता है.
![इस साल फरवरी का महीना रहने वाला है बेहद खास? झूठ है यह वायरल पोस्ट इस साल फरवरी का महीना रहने वाला है बेहद खास? झूठ है यह वायरल पोस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Fact-check-2025-02-98304f6b0f973c6da97dac3e2246060b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर यूजर्स एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि इस बार का फरवरी महीना बेहद खास है.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर साल 2025 को लेकर एक दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर यूजर्स एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि इस बार का फरवरी महीना बेहद खास है. इस बार फरवरी में हफ्ते का हर दिन चार बार आ रहा है और ऐसा आमतौर पर नहीं होता है.
इसकी जांच में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है. हर साल फरवरी में हर दिन चार बार ही आता है, जबकि लीप ईयर में फरवरी में 29 दिन होते हैं और उस साल फरवरी में कोई एक दिन पांच बार आता है. लेकिन एक दिन का चार बार आना कोई अजूबा नहीं है, दावा बिल्कुल गलत है.
क्या है वायरल पोस्ट में? फेसबुक यूजर्स ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस साल फरवरी का महीना ‘अजूबा’ है जो आपकी जिंदगी में दोबारा नहीं आएगा. इसमें 4 रविवार, 4 सोमवार, 4 मंगलवार, 4 बुधवार, 4 गुरुवार, 4 शुक्रवार और 4 शनिवार हैं. नहीं पता फिर ऐसा कब होगा.’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें
पड़ताल अपनी जांच को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने इस साल के फरवरी को चेक किया. हमने पाया कि इस साल के फरवरी में हर दिन चार बार आ रहा है.
इसके अलावा, हर साल फरवरी में 28 दिन होते हैं, जबकि पूरे हफ्ते में सात दिन होते हैं और इस कारण से हर दिन चार बार ही आएगा.
वहीं अगर लीप ईयर की बात की जाए तो उस फरवरी महीने में 29 दिन होते हैं, जिससे कोई न कोई दिन पांच बार आता है.
गौरतलब है कि फरवरी में लीप वर्ष को छोड़कर आमतौर पर 28 दिन होते हैं, जिसमें हफ्ते में सात दिन होते हैं और अगर सात को चार से विभाजित किया जाए तो 28 ही संख्या निकलेगी, यानी हर हाल में हर दिन चार बार आएगा ही.
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने अंक ज्योतिष विशेषज्ञ बलदेव सिंह से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ साझा की. उन्होंने हमें पुष्टि करते हुए बताया कि यह दावा बिल्कुल गलत है, हर साल फरवरी के महीने में हर दिन चार बार आता ही है.
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को साझा करने वाले फेसबुक उपयोगकर्ता की. हमने पाया कि इस यूजर का संबंध पाकिस्तान से है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 22:06 IST
इस साल फरवरी का महीना रहने वाला है बेहद खास? झूठ है यह वायरल पोस्ट