हाइलाइट्स
झांसी में चोरों ने मंदिर की आरती का फायदा उठाकर की चोरी मंदिर में आरती के दौरान घंटों की तेज आवाज का उठाया फायदा चोरों ने महज 8 मिनट में करीब 20 लाख के जेवर लेकर हुए फरार
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में चोरी का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरों ने चोरी के लिए ऐसा वक्त चुना मंदिर में आरती के दौरान घंटे बज रहे थे. घंटे की तेज आवाज में एक रेल कर्मी के घर में ताला तोड़कर महज 8 मिनट के रिकॉर्ड टाइम के अंदर 15 से 20 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से आसानी से पैदल फरार हो गए. चोरी की वारदात को अंजाम देने तीन शातिर चोर लग्जरी कार से आए थे.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शिव परिवार कॉलोनी का है, जहां डीआरएम ऑफिस में क्लर्क के पद पर तैनात प्रतिभा राय के घर तीन शातिर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी. रेलकर्मी प्रतिभा राय का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह अपने कार्यालय चली गई थीं. इसी दौरान कॉलोनी में बने मंदिर मे सुबह 9:45 से आरती शुरू हुई. प्रतिभा राय के घर में रह रहे दो अन्य सदस्य मंदिर में हो रही आरती में शामिल होने चले गए. मंदिर की आरती 9:50 से शुरू होकर अगले 10 से 15 मिनट तक चली.
लग्जरी कार से आए तीनों शातिर चोर
लग्जरी कार से आए तीनों शातिर चोर रेल कर्मी के घर चोरी करने से पहले जबरदस्त तरीके से रेकी की. तीनों शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. इससे पहले तीनों शातिर चोर मंदिर में आरती शुरू होने का इंतजार करते रहे. जैसे ही मंदिर में आरती 9:50 पर शुरू हुई. तीनों शातिर चोरों ने रेल कर्मी के घर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले. सफेद शर्ट पहना शातिर चोर मंदिर के पास ही खड़ा हो गया. जैसे ही मंदिर की आरती शुरू हुई, मंदिर के अंदर लगे इलेक्ट्रॉनिक ढोल और घंटे तेज आवाज में बजने लगे. रेल कर्मी प्रतिभा राय के घर के बाहर खड़े दोनों चोर घर की दीवार फांदकर अंदर गए और अंदर का दूसरा गेट तोड़कर सीधे उस कमरे में गए जहां पर लाखों रुपए के सोने के आभूषण थे. चोरों ने तकिये के खोल में 15 से 20 लाख रुपए के सोने के आभूषण और नगदी भरकर वापस मकान की दीवार फांदकर बाहर आए और महज 8 मिनट के अंदर ही चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पैदल मौके से फरार हो गए.
खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम लगी
एसपी जीटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लग्जरी कार से तीन शातिर चोरों का शिव परिवार कॉलोनी में अंदर आने, रेलकर्मी महिला के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घर में घुसने, चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस घर की दीवार को बांधकर मौके से पैदल जाने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज में कैद तीनों चोरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा दिया गया है. कितने लाख रुपए की चोरी की वारदात हुई है इसको लेकर रेलकर्मी ने अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है.
Tags: Jhansi news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 06:51 IST