उम्र बस 17 साल, लेकिन अभी से ही स्कूल टीचर बन गया लड़का

2 hours ago 1

दुन‍िया में एक से एक होनहार लोग हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं, ज‍िसकी उम्र महज 17 साल है, लेकिन इसी उम्र में वह टीचर बन गया है. अपनी उम्र से कुछ ही कम 13-14 साल के बच्चों की क्‍लास लेता है. स्‍टूडेंट उसकी क्‍लास में बैठने के ल‍िए बेताब रहते हैं. कानून के ह‍िसाब से अभी उसकी टीचर बनने की उम्र नहीं हुई है, लेकिन उसके हुनर को देखते हुए सरकार ने उसे स्‍टूडेंट्स को पढ़ाने का मौका दे दिया है. इसके ल‍िए वह कोई पैसा भी नहीं लेता.

हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के सबसे यंग टीचर एडविन ज़ुकोव्स की. बोस्‍टन के रहने वाले एडविन जुकोव्स को पढ़ने लिखने का बहुत शौक है. लेकिन उनकी योग्‍यता उनकी श‍िक्षा से कहीं ज्‍यादा है. इसल‍िए वे स्‍कूलों में जाकर पढ़ाते हैं. कई स्‍कूलों में उन्‍हें बुलाया जाता है. उनके इंट्रोडक्‍शन कराए जाते हैं. मैथ्‍स और इंग्‍ल‍िश में उन्‍हें महारथ हास‍िल है. वे स्‍कूलों में स्‍टूडेंट्स के सवालों को झट से हल कर देते हैं. लिंंकनशायर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ मैथ्‍स और इंग्‍ल‍िश ही नहीं, बायोलॉजी, केमेस्‍ट्रीकेमेस्‍ट्री, फ‍िज‍िक्‍स के साथ ह‍िस्‍ट्री और ज‍ियोलॉजी का भी उन्‍हें अच्‍छा नॉलेज है. वे रूसी भाषा में लेक्‍चर दे सकते हैं, तो जर्मन में भी.

Being capable to thatch not lone successful the Uk, but Internationally astatine a Lithuanian Grammar School is simply a immense honour!
Thank You to the unit and the school. #Lithuania #teaching #school #GrammarSchool #international pic.twitter.com/keEVFAHH6w

— Edvin Zuckovs (@EdvinZuckovs) November 11, 2022

लक्ष्‍य यूथ को मोटिवेट करना
एडविन कहते हैं क‍ि उनका लक्ष्‍य यूथ को मोटिवेट करना है. उन्‍हें यह बताना है क‍ि कैसे वे अपने ल‍िए रास्‍ते बना सकते हैं. एडव‍िन ने कहा, मेरा श‍िड्यूल काफी ब‍िजी है. क्‍लासेस लेना, रिपोर्ट तैयार करना, उनके एग्‍जाम लेना, यह सबकुछ मुझे मैनेज करना होता है. मैं खुद भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा हूं. हफ्ते में दो घंटे पार्ट टाइम टीचर के रूप में काम करता हूं. यह मेरे ल‍िए भी काफी फायदेमंद है. इसी का फ्यूचर है. बच्‍चे मुझे देखकर खुद को एक टीचर के रूप में देखना पसंद करेंगे. उनकी आंखें खुलेंगी. सबसे खास बात, अगर आपमें कॉन्‍फ‍िडेंस है, तो आप क‍िसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं.

13 की उम्र में ल‍िखी क‍िताब
एडव‍िन आज से नहीं पढ़ा रहे हैं. नवबंर 2021 में उन्‍हें सबसे पहले कार्लटन रोड एकेडमी ने लेक्‍चर देने के ल‍िए बुलाया. एकेडमी के संचालक ने उनकी क‍िताब ‘यंग लाइफ: एन्जॉय लाइफ व्हेन यू कैन’ पढ़ी थी. यह क‍िताब एडव‍िन ने तब ल‍िखी थी, जब वे सिर्फ 13 साल के थे. उस वक्‍त वे सबसे कम उम्र में क‍िताब लिखने वाले लेखकों में से एक बन गए थे.

Tags: Bizarre news, Britain News, Government teacher job, Teacher job

FIRST PUBLISHED :

September 25, 2024, 05:01 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article