Last Updated:February 03, 2025, 21:57 IST
मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की रीड की हड्डी बताया है. हार्दिक ने चौथे टी20 में अर्धशतक जड़ा था जबकि पांचवें टी20 में वह 9 रन ही बना सके थे.
नई दिल्ली. भारत ने रविवार को 5वें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में 6 गेंदों में 9 रन बनाए थे. हालांकि, उन्होंने चौथे टी20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की रीड की हड्डी बताया है.
मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “आईपीएल 2024 के दौरान वह सबसे ज्यादा निशाने पर रहने वाले क्रिकेटर थे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा उन्होंने 2024 में टी20 विश्व कप के फाइनल में सबसे महत्वपूर्ण ओवर फेंके और देश को एक और ट्रॉफी जिताने में मदद की. भारत को जीत दिलाने के बाद वह रो पड़े थे.”
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, “वह 2023 के वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और हम उनकी जगह कोई विकल्प नहीं ढूंढ़ पाए. मोहम्मद शमी ने उनकी जगह खेला और कई विकेट लिए, लेकिन भारत के पास एक बल्लेबाज कम था. हार्दिक का कोई विकल्प नहीं है.” वह खेल के हर विभाग में योगदान देते हैं.”
कैफ आगे बोले,” हार्दिक को तब बुरा लगा होगा जब उन्हें कप्तानी नहीं दी गई. उन्हें उप-कप्तानी के लिए भी नहीं चुना गया. वह भी एक इंसान हैं. हार्दिक अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और आपको उनके जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं मिल सकता. हार्दिक पंड्या सबसे अलग प्लेयर हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 21:57 IST