ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का मजा
Rishikesh River Rafting: रिवर राफ्टिंग गाइड नवीन ने बताया कि रिवर राफ्टिंग जितनी एडवेंचरस उतनी ही ज्यादा मजेदार भी है. ...अधिक पढ़ें
- News18 Uttarakhand
- Last Updated : November 20, 2024, 15:10 IST
ऋषिकेश: ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का अपना अलग ही आनंद है और युवाओं में इसका खासा क्रेज देखा जा सकता है. यह रोमांचक खेल कई सालों से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है, और हर साल लाखों लोग सिर्फ रिवर राफ्टिंग के लिए ही ऋषिकेश का रुख करते हैं. यहां 9 किलोमीटर से लेकर 36 किलोमीटर तक की राफ्टिंग का विकल्प मौजूद है, जिसे लोग अपनी क्षमता और उत्साह के अनुसार चुन सकते हैं.
ऋषिकेश में ले राफ्टिंग का आनंद
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान रिवर राफ्टिंग गाइड नवीन ने बताया कि रिवर राफ्टिंग जितनी एडवेंचरस उतनी ही ज्यादा मजेदार भी है. राफ्टिंग के दौरान एडवेंचर के साथ-साथ सुंदर प्राकृतिक दृश्य और धार्मिक स्थलों का अनुभव भी मिलता है. यहां राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू होकर राम झूला तक की जाती है, जिसमें लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है. इस सफर में रोमांचक लहरों का सामना करने के साथ-साथ कई खूबसूरत बीच और झूले देखने को मिलते हैं. इस यात्रा में आप 13 मंजिल वाले प्रसिद्ध मंदिर का भी दीदार कर सकते हैं, जो ऋषिकेश का एक लोकप्रिय आकर्षण है. राफ्टिंग के लिए यहां कई प्रकार की दूरी के ऑप्शंस हैं, जो आपके बजट और समय के अनुसार उपलब्ध हैं. अगर आप थोड़ी कम दूरी की राफ्टिंग करना चाहते हैं, तो 9 किलोमीटर की दूरी का विकल्प चुन सकते हैं, जिसका शुल्क लगभग 600 रुपये है. वहीं, 16 किलोमीटर की राफ्टिंग के लिए 1000 रुपये, 24 किलोमीटर के लिए 1500 रुपये, और 36 किलोमीटर के लिए 2500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
ऋषिकेश में राफ्टिंग की इस यात्रा में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. प्रशिक्षित गाइड्स और जरूरी उपकरणों के साथ राफ्टिंग की जाती है, जिससे आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होती है. चाहे आप पहली बार राफ्टिंग कर रहे हों या पहले से अनुभवी हों, ऋषिकेश में यह एडवेंचर आपके लिए यादगार बन जाता है. इसके साथ-साथ आप यहां की स्थानीय संस्कृति, शांत वातावरण और गंगा नदी के किनारे बसे ऋषिकेश के धार्मिक स्थलों का अनुभव भी कर सकते हैं. ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का यह अनुभव सिर्फ एक एडवेंचर नहीं, बल्कि जीवन भर की यादों को संजोने का मौका है. अगर आप भी लहरों के साथ मस्ती और शरारत का मजा लेना चाहते हैं, तो ऋषिकेश आकर राफ्टिंग का आनंद जरूर लें.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:10 IST