फाइल फोटो
पटना. पटना सर्राफा बाजार में पिछले एक हफ्ते से सोने और चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोने के कीमतों में यह उछाल अभी भी जारी है जबकि चांदी पिछले दो दिनों से स्थिर है. 19 नवंबर से चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि सोना पिछले सात दिनों में 2000 से भी अधिक की बढ़ोतरी दर्ज किया गया. आज भी सोने के रेट में उछाल जबकि चांदी स्थिर है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार की मानें तो शादियों के सीजन के अलावा कमजोर अमेरिकी डॉलर और नये वैश्विक राजनीतिक तनाव के चलते सोने की कीमत में लगातार उछाल देखी जा रही है. इनका मानना है अभी सोने की मांग बढ़ने पर इसकी कीमत और भी बढ़ने वाली है. इसको निवेश के नजरिए से भी बेहतर ऑप्शन माना जा रहा है.
सोने की कीमतों में उछाल
आज यानी 22 नवंबर को एक बार कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. 24 कैरेट सोने की कीमत 76400 रुपए से बढ़ते हुए 77000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 71150 रुपए से बढ़कर 71650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. यह 59600 रूपए से बढ़कर 60000 रुपए प्रति 10 ग्राम बनी हुई है.
क्या है चांदी का भाव
चांदी के भाव में कल की तरह से आज भी कोई बदलाव नहीं हो रहा है. पिछले 19 नवंबर से इसकी कीमत 91000 रुपए प्रति किलो है. इसी प्रकार, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 84000 रूपये प्रति किलो पर स्थिर है. निवेश के नजरिए से आने वाले ने समय में चांदी भी बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है
आज, पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 71120 रुपए से घटकर 70180 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों का एक्सचेंज 58100 रुपए से बढ़कर 58850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इससे वैसे लोगों को अच्छी कीमत मिल रही है जो अपने आभूषणों को एक्सचेंज करवाना चाहते हैं. हालांकि 22 कैरेट में अभी लफड़ा है.
Tags: Local18, PATNA NEWS, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 06:51 IST