भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में इन दिनों मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की फिजिकल परीक्षा हो रही है. एक महीने से चल रही इन परीक्षाओं में राज्य के 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.
मध्यप्रदेश में आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए राज्य में 10 सेंटर्स बनाए गए हैं. इसी तरह राजधानी भोपाल का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भी एक सेंटर है. जहां हर रोज 2 सौ जवान अपना फिजिकल टेस्ट दे रहे हैं. सुनिए इसको लेकर Local 18 से 7वीं बटालियन कमांडेंट हितेश चौधरी ने क्या बताया इस खास रिपोर्ट में.
आखिरी दिन दौड़ में बना नया रिकॉर्ड
भोपाल में मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की फिजिकल परीक्षा के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना है. इसको लेकर Local18 से बात करते हुए 7वीं बटालियन के कमांडेंट हितेश चौधरी ने कहा कि आज फिजिकल का आखिरी दिन था. इस दौरान दौड़ में एक बहुत अच्छा रिकॉर्ड बना है. जहां दौड़ में एक कैंडिडेट ने 2 मिनट 5 सेकेंड में दौड़ पूरी की है और लगभग पूरे नंबर हासिल किए हैं.
पिछले साल की तरह अनहोनी से बचने नई व्यवस्था
Local18 से बात करते हुए कमांडेंट हितेश चौधरी ने पिछले साल हुई भर्तियों में दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के साथ हुई गंभीर घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस साल फिजिकल के दौरान ऐसी कोई गंभीर घटना नही घटित हुई. इसके लिए इस साल सभी प्रक्रियाओं को जल्दी से जल्दी करने की कोशिश थी ताकि कैंडिडेट को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े. इसके लिए सुबह 5 बजे से ही डिप्लॉयमेंट हो रहा था और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई चीजें कंप्यूटराइज्ड थी.
हर रोज 2 सौ अभ्यर्थी दे रहे टेस्ट
एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल में हर रोज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 2 सौ अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इस दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कई नई व्यवस्थाएं भी शुरू की गई थी.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Bhopal news, Bhopal Police, Local18, Madhya pradesh news, MP Police
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:11 IST