Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 21:40 IST
खंडवा में सुपर 30 की तर्ज पर चल रही कोचिंग में एसपी मनोज कुमार राय बच्चों से मिले. उन्होंने एमपीपीएससी और पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को मार्गदर्शन दिया. एसपी ने बच्चों को परीक्षा की सही रणनीति,...और पढ़ें
खंडवा एसपी बच्चों के साथ बात करते हुए
हाइलाइट्स
- खंडवा में एसपी मनोज कुमार राय ने बच्चों को परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिए.
- बच्चों ने एसपी से अधिकारी बनने की प्रक्रिया और सफलता के मंत्र पर सवाल किए.
- एसपी ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया.
खंडवा: खंडवा जिले में आदिवासी बच्चों के लिए चल रहे टांटिया भील अध्ययन केंद्र में खंडवा एसपी मनोज कुमार राय पहुंचे. इस केंद्र में लगभग 150 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से कई बच्चे एमपीपीएससी और पुलिस भर्ती जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
एसपी मनोज कुमार राय ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें बताया कि एमपीपीएससी और पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए सही दिशा में मेहनत और सही योजना बनाना कितना जरूरी है. उन्होंने बच्चों को अपनी तैयारी के बारे में बताया और उन्हें बताया कि सफलता पाने के लिए लगातार मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है.
एसपी साहब ने बच्चों को दिए टिप्स
एसपी साहब ने बच्चों से अपनी यात्रा के बारे में भी साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उनके जीवन में कई चुनौतियां आईं और उन्होंने उन्हें कैसे पार किया. उनके जीवन के अनुभव ने बच्चों को यह सिखाया कि सफलता पाने के लिए सिर्फ किताबों का ज्ञान नहीं, बल्कि कठिनाइयों से जूझने की मानसिकता भी चाहिए.
अफसर बनने के लिए होनी चाहिए एक मजबूत बेस
एसपी ने बच्चों को अपने अनुभवों से यह भी बताया कि अधिकारी बनने के लिए एक मजबूत बेस जरूरी है. उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए ध्यान रखने योग्य पहलुओं पर बच्चों से बात की, जैसे कि सही रणनीति, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास.
इस दौरान बच्चों ने एसपी मनोज कुमार राय से कई सवाल भी पूछे. इनमें सबसे प्रमुख सवाल था- “अधिकारी बनने का क्या मूल मंत्र है?” एसपी साहब ने इस सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास और खुद पर विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है.
छात्र ने दी प्रतिक्रिया
छात्र अमर भास्कर ने कहा, “एसपी साहब के आने से हमें बहुत मोटिवेशन मिला. उन्होंने हमें यह सिखाया कि अगर हम सही दिशा में मेहनत करें तो हम किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं.”
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 21:40 IST
एसपी ने बच्चों को अधिकारी बनने का बताया आसान फॉर्मूला, इस तरीके से करें पढ़ाई