कूच बिहार: अक्सर लोग सोचते हैं कि ड्रैगन फ्रूट का पेड़ सिर्फ अच्छे ज़मीन में ही उग सकता है, लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है. इस फल की खेती abandoned यानी छोड़ दी गई ज़मीन पर भी की जा सकती है और अगर एक बार इस पेड़ की खेती कर ली, तो सालों तक फायदा उठाया जा सकता है.
ये पेड़ और फल है कुछ अलग
ये पेड़ और फल दिखने में थोड़ा अजीब होते हैं. पहली बार देखने पर लगता है जैसे कोई कैक्टस हो, लेकिन इस फल के फायदे बहुत हैं. अब यह फल कई जगहों पर उगाया जा रहा है. इसे ड्रैगन फ्रूट के नाम से जाना जाता है. खासकर सर्दी के मौसम में इसकी डिमांड बहुत बढ़ जाती है, और इस दौरान पैदावार भी ज्यादा होती है. एक बार इस पेड़ की खेती करने के बाद सालों तक आप अच्छे मुनाफे की उम्मीद कर सकते हैं.
ड्रैगन फ्रूट से मुनाफा
जिले के एक किसान कोलिन बर्मन ने बताया, “यह पेड़ सिर्फ अच्छे ज़मीन पर ही नहीं उगाया जा सकता. इसे छोड़ दी गई ज़मीन पर भी उगाया जा सकता है. बस ज़मीन की अच्छी तैयारी करनी होती है. इस खेती में बहुत कम पानी की जरूरत होती है और इसमें कांटे होने की वजह से मवेशी इसे खा नहीं पाते, तो इसका नुकसान नहीं होता. यहां तक कि इस पेड़ के पौधों को बेचकर भी मुनाफा कमाया जा सकता है.”
ड्रैगन फ्रूट के फायदे
कोलिन ने यह भी बताया कि इस पेड़ में कोई बड़ी बीमारी नहीं होती. हालांकि, फल आने के बाद पेड़ की शाखाओं को सही समय पर काटना जरूरी है, ताकि पेड़ की गुणवत्ता बनी रहे. बता दें कि डॉक्टर बिष्वजीत सरकार ने कहा, “ड्रैगन फ्रूट में कैंसर से बचाव करने की क्षमता होती है. इसमें आयरन, कैल्शियम और मिनरल्स होते हैं, जो दांत, हड्डियां, बाल और नाखून मजबूत करने में मदद करते हैं. इस कारण इसकी डिमांड अब मार्केट्स में बढ़ रही है.”
बता दें कि जो भी किसान या व्यक्ति लंबे समय तक मुनाफा कमाना चाहते हैं, वे ड्रैगन फ्रूट की खेती को आसानी से शुरू कर सकते हैं. इस फल को होलसेल से लेकर रिटेल तक बेचना फायदेमंद है. इसी तरह, इस पेड़ के पौधे बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:04 IST