उधम सिंह नगर. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से साइबेरियन पक्षियों के अवैध शिकार का मामला सामने आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, शारदा सागर में साइबेरियन पक्षियों के शिकार की कोशिशों को वन विभाग ने नाकाम कर दिया. वन विभाग की टीम द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक शारदा सागर में साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने के लिए घुसे थे. दोनों आरोपियों को पकड़कर उनसे 30,000 रुपये का जुर्माना वसूलकर उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
इस मामले पर एसडीओ संचिता वर्मा ने कहा कि उनके निर्देश पर सुरई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर एस मनराल के नेतृत्व पर यह कार्रवाई की गई. वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शारदा सागर में साइबेरियन पक्षियों का शिकार करने के लिए पहुंच रहे हैं. टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बृजेश कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
100 से 500 रुपये में बेचते थे साइबेरियन पक्षी
वन विभाग के अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि वो साइबेरियन पक्षियों का शिकार करते थे और शिकार के बाद उन पक्षियों को 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में बेच देते थे. वन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित वन अधिनियम की धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं विभाग ने इस मामले की गहन जांच भी शुरू कर दी है. इस पूरे गिरोह के अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
किसी भी हाल में नहीं होंगे देंगे शिकार
इस पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शारदा सागर में प्रवासीय पक्षियों का शिकार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग अपनी गश्त को और भी ज्यादा सख्त करेगा. सुबह और शाम नियमित रूप से वन कर्मियों द्वारा इलाके का दौरा किया जा रहा है ताकि शिकार को रोका जा सके. उप-प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा ने कहा कि वन विभाग शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी हाल में पक्षियों का शिकार नहीं होने दिया जाएगा.
Tags: Forest department, Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 16:43 IST