1 दिसंबर से भोपाल के हर थाने में शुरू होगी साइबर डेस्क.
भोपाल: राजधानी भोपाल में हाल के पिछले एक महीने में साइबर अपराधियों के हौसले बढे हुए हैं. साइबर ठगी और शादी के कार्ड की Apk भेजकर लूटने के मामले आए दिन कौतुहल में होते हैं. नए ट्रेंड में आज-कल अपराधी लोगों को मेसेज में शादी का कार्ड Apk फाइल के रूप में भेजते हैं, जिसके बाद फाइल खोलते ही बैंक एकाउंट खाली हो जाता है. इसको लेकर News18 Local से बात करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बचने के तरीके बताए हैं. इतना ही नहीं डिजिटल अरेस्ट का समाधान भी है.
1 दिसंबर से हर थाने में होगी साइबर डेस्क
साइबर अपराधियों के बढ़ते हौसले और नए-नए तरह के घटनाओं के सामने आने के बाद भोपाल पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर News18 Local से बात करते हुए कमिश्नर भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि, “साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए 1 दिसंबर से भोपाल के हर थाने में एक साइबर डेस्क शुरू होगी. इससे पुलिस का साइबर घटनाओं को लेकर रिस्पांस टाइम भी घटेगा.
5 लाख तक की सीधे कर पाएंगे शिकायत
भोपाल के हर थाने में 1 दिसंबर से शुरू होने वाली साइबर डेस्क में आमजन 5 लाख रुपए तक की शिकायत सीधे कर पाएंगे. इसके साथ ही News18 Local पर बात करते हुए कमिश्नर भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि, इन साइबर डेस्क के साथ पहले की ही तरह साइबर सेल और क्राइम ब्रांच काम करती रहेगी.
साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता जरूरी
News18 Local से डिजिटल अरेस्ट और शादी के कार्ड की Apk फाइल भेजकर साइबर क्राइम की घटनाओं को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि, \”साइबर क्राइम की घटनाओं को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी है और 80 प्रतिशत मामले जागरूकता के साथ ही रोके जा सकते हैं.
अलर्ट रहेंगे तो बचेंगे, पुलिस चला रही जागरूकता अभियान
साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने Local18 के माध्यम से बताया कि, साइबर क्राइम की घटनाओं में आप अलर्ट रहकर बच सकते हैं. भोपाल पुलिस साइबर क्राइम की घटनाओं की रोक-थाम के लिए स्कूल, कॉलेज और सोशल मीडिया के माध्यम से अवेयरनेस प्रोग्राम चला रही है. डिजिटल अरेस्ट होने के बचने की जानकारी दी जा रही है.
Tags: Bhopal latest news, MP News large news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 22:04 IST