खंडवा. मिट्टी पर प्रतिबंध लग जाने के विरोध में ग्राम गान्धवा का प्रजापति समाज कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि हम ग्राम गांधवा के निवासी प्रजापति समाज के लोग वर्षों से ईंट मटके बनाने का कार्य कर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करते चले आ रहे हैं. हमारा व्यवसाय बारिश के पश्चात शुरू हुआ है. माह नवंबर से जून माह तक मिट्टी की व्यवस्था कर ईंट बनाकर विक्रय करने का कार्य विगत 50 वर्षों से अधिक समय से करते चले आ रहे हैं.
इसके अलावा हमारा अन्य कोई काम धंधा नहीं है. विगत 1 माह से संबंधित पटवारी, कोटवार और अन्य अधिकारीयों द्वारा ईंट बनाने के लिए मिट्टी लाने और खुदाई करने पर आपत्ति की जा रही है. हम पर प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिये धौस धमकी दी जा रही है. जबकि हम अन्यत्र भूमियों की मिट्टी लाकर ईंट बनाने का कार्य करते हैं. किन्तु निरंतर रूप से संबंधित पटवारी द्वारा आपत्ति हैं.
पटवारी मिट्टी ले जाने से रोक रहे
हमारे वाहनों को रोका जा रहा है जबकि हमारे पास ग्राम पंचायत गांचवा जिला खंडवा को मिट्टी को लेकर अपनी परेशानियों से भी अवगत कराया गया है. ग्राम सरपंच द्वारा प्रजापति समाज को अपना व्यवसाय सुचारू रूप से संचालन हेतु परेशानियों का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन गाँव के पटवारी द्वारा निरंतर रूप से मिटंटी लाने ले जाने से रोका गया तो हम समस्त प्रजापति समाज पर भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी, तथा विकाल समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
कलेक्टर ने दिया समाधान का आश्वासन
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने इनकी समस्या सुनकर समाधान का आश्वासन दिया. वहीं पहले भी प्रजापति समाज ने दिवाली पर गुहार लगाई थी कि उनको दिए बनाने के लिए इलेक्ट्रिक चक्का दिया जाए जिससे उनका काम आसान हो. कई सालो से यह समाज अपनी समस्याओं से जुझ रहा है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 16:55 IST