Last Updated:February 01, 2025, 09:56 IST
Budget 2025- तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंतराव बी. चव्हाण ने 1973-74 का बजट पेश किया, जिसमें 550 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा दर्शाया गया था. उस समय के हिसाब से यह एक अभूतपूर्व आंकड़ा था.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. बजट के दिन आज हम आपको देश में पेश हुए एक खास बजट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह बजट पेश हुआ था 1973 में. भारत के बजट इतिहास में 1973-74 का बजट एक बेहद चर्चित और विवादास्पद अध्याय के रूप में जाना जाता है. इसे ‘ब्लैक बजट’ के नाम से पहचाना जाता है. ये बजट इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार में तत्तकालीन वित्त मंत्री यशवंतराव चव्हाण ने पेश किया था. इसे ब्लैक बजट के नाम से इसलिए जाना गया क्योंकि यह घाटे का बजट था. इस बजट ने भारत की वित्तीय स्थिति पर गहरा प्रभाव डाला और देश को एक नए आर्थिक मोड़ पर ला खड़ा किया.
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद देश की अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा. युद्ध में हुए भारी खर्चों ने सरकारी खजाने को कमजोर कर दिय. इसके तुरंत बाद देश को सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ा, जिससे कृषि उत्पादन में भारी गिरावट आई. इन परिस्थितियों के चलते सरकार की आय में कमी और खर्चों में वृद्धि होती गई, जिसके परिणामस्वरूप बजट घाटा बढ़ता चला गया.
रिकॉर्ड राजकोषीय घाटा
तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंतराव बी. चव्हाण ने 1973-74 का बजट पेश किया, जिसमें 550 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा दर्शाया गया था. उस समय के हिसाब से यह एक अभूतपूर्व आंकड़ा था, जिसने देशभर में आर्थिक चिंता की लहर दौड़ा दी. इससे पहले इतना बड़ा घाटा कभी नहीं देखा गया था और इसी वजह से इस बजट को ‘ब्लैक बजट’ कहा गया. इस बजट न केवल आर्थिक मोर्चे पर सरकार की कठिनाइयों को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे बाहरी और आंतरिक चुनौतियां किसी देश की वित्तीय नीतियों पर असर डाल सकती हैं.
कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
उस बजट में सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं. इन घोषणाओं में कोयला खदानों, बीमा कंपनियों और इंडियन कॉपर कॉर्पोरेशन के राष्ट्रीयकरण के लिए 56 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. सरकार का तर्क था कि कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण एनर्जी के सेक्टर की बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक होगा. ‘ब्लैक बजट’ ने देश की आर्थिक नीतियों और योजनाओं पर गहरा प्रभाव डाला. इसने सरकार को अपने खर्चों में कटौती करने और वित्तीय अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया.
आज पेश होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. अलग-अलग इंड्स्ट्री के लोग कई तरह की मांगें कर रहे हैं. एक्सपर्ट आयकर में छूट को लेकर कह रहे हैं तो इंडस्ट्री से जुड़े लोग राहत की मांग कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 09:56 IST