Agency:पीटीआई
Last Updated:January 24, 2025, 22:42 IST
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में हर दिन दर्जनों मामलों की सुनवाई होती है. इनमें से कई मामले ऐसे होते हैं, जिनका महत्व काफी ज्यादा होता है. शीर्ष अदालत ने ऐसे ही एक मामले में शख्स को कड़ी फटकार लगाई.
हाइलाइट्स
- सुप्रीम कोर्ट ने पत्नी और नाबालिग बेटियों को घर से निकालने वाले को लगाई फटकार
- कोर्ट ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से इंसान और जानवरों का भेद मिट जाता है
- जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ मामले पर कर रही थी सुनवाई
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में रोजना ऐसे मामले समाने आते हैं, जिनका संवैधानिक और कानूनी रूप से काफी महत्व होता है. ऐसे मामले भी आते हैं, जिनका समाज पर व्यापक असर पड़ता है. शीर्ष अदालत के सामने शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को ऐसा ही एक मामला सामने आया. एक शख्स ने अलग रह रही पत्नी और नाबालिग बेटियों को घर से बाहर निकाल दिया. सुप्रीम कोर्ट ने शख्स के इस रवैये पर सख्त नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से मानव और जानवरों के बीच का मौलिक भेद मिट जाता है. कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि सारा दिन घर पर कभी सरस्वती पूजा तो कभी लक्ष्मी पूजा करते हैं…और फिर ये सब. बेंच ने आगे कहा कि ऐसे क्रूर व्यक्ति को हम कोर्ट में एंट्री करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 22:42 IST