Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 23:21 IST
PM Surya Ghar Yojana: बिजली की समस्या के समाधान के सरकार ने सौर ऊर्जा के माध्यम से हर घर बिजली पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोगों के घरों में सौर पैनल लगाए जा रहे हैं. वही...और पढ़ें
सीकर. बिजली की समस्या के समाधान के सरकार ने सौर ऊर्जा के माध्यम से हर घर बिजली पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लोगों के घरों में सौर पैनल लगाए जा रहे हैं. वहीं, सौर ऊर्जा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए विद्युत विभाग द्वारा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को योजना से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.
ये होगा फायदा
योजना के तहत 1 से 3 किलोवाट तक 78 हजार रुपए की सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. जिससे लोग कम खर्च में अपने घरों पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर तक सौर ऊर्जा पहुंचाना है. पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर पर दिए जाने वाले लोन पर 7 प्रतिशत ब्याज लगेगा. जमा करवाने की अवधि 10 साल तक होगी और शुरुआत के छह माह महीने में कोई मासिक किस्त नहीं देनी होगी. सूर्य घर योजना में 1 किलोवाट पर 30 हजार, 2 किलोवाट पर 60 हजार व 3 किलोवाट पर 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
योजना के फायदों से घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ रहा है. इस योजना में योजना में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी का भुगतान किया जाता है. आवेदन करने के लिए सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in पर जाएं. राज्य विद्युत वितरण निगम का चयन करें. अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें और सबमिट करते हुए आवेदन जमा करवाएं. योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग या विद्युत वितरण निगम से संपर्क करें. 40 फीसदी सब्सिडी के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 23:21 IST