Last Updated:February 07, 2025, 20:24 IST
Rajasthan Vidhan Sabha News : राज्यपाल के अभिभाषण पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जमकर कांग्रेस पर बरसे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान और पूरे देश से कांग्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर सीएम ने कटाक्ष किया.
- कांग्रेस को 5 साल बाद सदन में नजर नहीं आएगी.
रोशन शर्मा. जयपुर. विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण के आखिरी दिन कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैपिंग का मुद्दा सदन में गूंजता रहा. हालात ये रहे कि राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बहस ही नहीं की. हालांकि उसके बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. इतना ही नहीं शर्मा ने कांग्रेस के अंदर खाने चल रही कुर्सी की लड़ाई पर भी कटाक्ष किया. सीएम ने कहा कि आज सदन में वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को षड्यन्त्र पूर्वक बोलने से रोका गया. इसके साथ मुझ जैसे किसान परिवार से आने वाले मुख्यमंत्री को भी फेल करने की साजिश रची गई, लेकिन यह इसमें कामयाब होने वाले नहीं. एक साल के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस सिमट गई, तो अगले चार साल बाद कांग्रेस सदन में नजर नहीं आएगी. उपचुनाव में तो इनके मोरिया बोल गया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए एक एक करके आरोपों का जवाब दिया. राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली नहीं बोलने पर सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है. वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देने का कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है. यह प्रदेश के 8 करोड़ जनता का अपमान है कि विपक्ष सदन में उनकी आवाज नहीं उठाकर सदन में हंगामा कर रहा है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि लक्ष्मणगढ़ से आने वाले विधायक आरोप लगा रहे थे कि केंद्र के बजट में राजस्थान का नाम नहीं आया. अभी इनको सुनाई नहीं देता है या दिखाई नहीं देता है, इसका तो क्या करें, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि राजस्थान को जल के लिए बहुत बड़ा काम दिया. कांग्रेस राज में राजस्थान जल जीवन मिशन में अंतिम पायदान पर था. इसमें भ्रष्टाचार के साथ काम की गति धीमी थी, लेकिन हमारी सरकार ने एक साल में ही उसकी गति दे दी है.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष कई बार संजिदगी से काम लेते हैं, लेकिन आज पता नहीं क्यों दबाव में आ गए. आज एक वंचित वर्ग से आने वाले किसान के बेटे को बोलने से वंचित कर दिया. अगर कोई दूसरे वर्ग का नेता प्रतिपक्ष होता तो कांग्रेस कभी भी उसको बोलने से वंचित करती क्या? आज एक किसान के बेटे के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है और उसको बोलते नहीं दिया गया, लेकिन मैं इसे हर नया दबाने वाला नहीं हूं इन्हें भरपूर जवाब दूंगा. सीएम ने कहा कि यह तो एक साल का दर्द है, चार साल बाद यह सदन में नजर नहीं आएंगे.
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि मेरी बात को लिख लीजिए शांति धारीवाल, कांग्रेस 5 साल बाद नजर नहीं आएगी. सीएम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कहा कि डोटासरा गमछा घुमाते थे, अब बोले, मोरिया किसका बोला ? डोटासरा बताओ उपचुनाव में कितनी सीटें मिली, सिमट गए ना ? आज जो कांग्रेस का दर्द दिख रहा है यह तो हमारे एक साल के काम का ही है. आगे देखिए यह चार साल बाद सदन में नजर नहीं आएंगे. सीएम ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का दर्द यूं ही नहीं है. उनके दर्द के तीन-चार कारण हैं, इनके यूपी चुनाव में भी हार का दर्द है, यह उप चुनाव में साफ हो गए, अब दिल्ली चुनाव में इसी तरह का परिणाम दिखाई देगा.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के खरी खरी सुनाते हुए कहा कि ‘मेरे लिए कहते हैं बोला सीएम, मैं कोई भोला नहीं हूं. मैं किसी का हिसाब नहीं छोड़ता सूद समेत चुकाता हूं.आज तक मैं किसी का हिसाब नहीं रखा. जो हो रहा है, जो किया जा रहा है, उन सबका हिसाब लिया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूं, किसी मुगालते में मत रहना.कांग्रेस विधायकों से कहा- मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं आया. राजस्थान की जनता की मेहरबानी पर आया हूं. तुम्हारी मेहरबानी की आवश्यकता मुझे नहीं है. तुम्हें कोई मेहरबानी करने की जरूरत नहीं है. जीवन ऐसे नहीं जिया जाता जीवन ताकत के साथ दिया जाता है. तुम मुझसे नहीं जीत पाओगे, क्योंकि मेरे साथ राजस्थान की जनता है. इस जनता का दिया हुआ आशीर्वाद मेरे साथ है इसलिए विपक्ष कितने ही षड्यंत्र करें लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होंगे.
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि किसान और गरीब के बेटे से कितनी नफरत है, इसका उदाहरण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के उन बयान से भी लगा लीजिए, जिसमें कहते हैं कि सफाई कर्मी और चतुर श्रेणी कर्मचारी की भर्ती निकल रहे हैं. क्या उन लोगों का जीवन नहीं है, आखिर कांग्रेस को इन लोगों से इतनी नफरत क्यों है ? मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस जनता की सेवा करने आया हूं. हर गरीब, किसान, मजदूर, महिला की सेवा करने आया हूं, उसमें मुझे कोई नहीं रोक सकता .अगर उनकी सेवा करते हो मुझे जान भी गंवानी पड़े तो मुझे मंजूर है. इस प्रदेश की जनता का विश्वास में अंतिम सांस तक टूटने नहीं दूंगा. सीएम ने कहा कि गरीब होना का अपराध नहीं है, यह कांग्रेस की सरकार रही है, जिसे 70 साल तक गरीबों को कभी आर्थिक रूप से ऊपर नहीं आने दिया, लेकिन अब केंद्र में मोदी सरकार है और राजस्थान में भाजपा की सरकार इनका आर्थिक विकास करेगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 20:24 IST