Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 23:30 IST
Ghazipur News Today successful hindi: लंबे समय से काफी लोग मांग कर रहे हैं कि बच्चों को हाईस्कूल औऱ इंटर से ऐसी पढ़ाई करानी चाहिए जिसमें स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ कुछ एक्स्ट्रा टैलेंट भी सीख सकें.
<
title=#Ghazipur कॉलेज की नई पहल! हर लड़की बनेगी Beauty Expert, मिलेगा रोजगार!
< />
#Ghazipur कॉलेज की नई पहल! हर लड़की बनेगी Beauty Expert, मिलेगा रोजगार!
<
गाजीपुर: कहते हैं कि सही सोच और इरादे से कोई भी काम किया जाए तो उसके नतीजे भी अच्छे ही होते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल भी सही सोच औऱ इरादे के साथ एक बेहतरीन प्रयास कर रही हैं. वह कॉलेज की लड़कियों को टैलेंटेड बनाने में जुटी हुई हैं. इसके लिए राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अनिता कुमारी ने यहां ‘ब्यूटीशियन कोर्स’ शुरू कराया है. यूपी के किसी भी सरकारी महिला कॉलेज में ऐसा प्रयास पहली बार किया जा रहा है. खास बात यह है कि यह कोर्स हर लड़की के लिए अनिवार्य होगा और इसके मार्क्स भी मार्कशीट में जोड़े जाएंगे.
कहीं न कहीं कॉलेज की प्रिंसिंपल का जोर इस बात पर भी है कि यहां की छात्राएं सिर्फ किताबों तक ही सीमित न रहें. उनके हिसाब से छात्राएं मार्केट ट्रेंड के हिसाब से मेकअप, स्किन केयर और ब्यूटी इंडस्ट्री की जानकारी भी रखें और इससे जुड़े काम की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी लें.
लाइव प्रैक्टिकल से मिलेगा परफेक्शन, हर छात्रा बनेगी प्रो
इस कोर्स में बेसिक मेकअप, आईलाइनर, थ्रेडिंग, स्किन केयर और हेयर स्टाइलिंग जैसी स्किल्स सिखाई जा रही हैं. जब लोकल रेटिंग टीम वहां पहुंची तो छात्राओं ने लाइव प्रैक्टिकल्स कर दिखाए. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी की पढ़ाई करने वाली ब्यूटीशियन आयुषश्री सिंह ने बताया कि छात्राएं मॉडल बनकर एक-दूसरे पर मेकअप और थ्रेडिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं. टीम के सामने उन्होंने थ्रेडिंग और बेसिक मेकअप करके भी दिखाया. यहां हर घंटे बैच चेंज होता है, ताकि सभी को समान अवसर मिले.
स्टार्टअप का सपना भी होगा पूरा, लड़कियां खोल रही हैं अपना पार्लर
यह कोर्स सिर्फ सर्टिफिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का ज़रिया भी बन रहा है. आयुष श्री सिंह ने बताया कि कुछ लड़कियां यहां से ट्रेनिंग लेकर अपना खुद का पार्लर खोल रही हैं यानी इस कोर्स से सिर्फ नौकरी के रास्ते ही नहीं खुल रहे, बल्कि गाजीपुर की बेटियां खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर रही हैं. प्रिंसिपल अनिता कुमारी का मानना है कि यह कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने का शानदार मौका है. अब गाजीपुर की लड़कियां खुद को संवारने के साथ-साथ अपना बिज़नेस भी चमका सकती हैं.
Location :
Ghazipur,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 23:30 IST
गाजीपुर: इस कॉलेज की लड़कियां बनेंगी ब्यूटी एक्सपर्ट, नहीं भटकना पड़ेगा दर-दर