गौतम अदाणी के बेटे जीत की सादगी से संपन्‍न हुई शादी, हर्ष गोयनका ने बताया मिसाल

3 hours ago 3

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी शुक्रवार को अहमदाबाद में दिवा शाह से संपन्‍न हुई. बेहद सादगी से हुई इस शादी की हर ओर चर्चा है. इस शादी के मौके पर गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है. अब आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इस शादी की जमकर तारीफ की है और इसे एक मिसाल बताया है.

हर्ष गोयनका ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "गौतम अदाणी के बेटे जीत की आज अहमदाबाद में एक छोटे और निजी समारोह में शादी हुई. इस समारोह में परिवार की सादगी, मूल्य और विनम्रता झलकती है, जो शिष्‍टता और जमीन से जुड़े जीवन का एक प्रेरक उदाहरण है."

Gautam Adani's lad Jeet got joined contiguous successful a small, backstage wedding ceremonial successful Ahmedabad. The family's simplicity, values and humility radiance done successful this intimate celebration, mounting an inspiring illustration of grace and grounded living. pic.twitter.com/0ky2HZFNGj

— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 7, 2025

रजत शर्मा ने भी की जमकर तारीफ

आपको बता दें कि हर्ष गोयनका अकेले व्‍यक्ति नहीं हैं, जिन्‍होंने इस शादी की तारीफ की है. इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा ने भी इस शादी की सराहना की है. उन्‍होंने कहा, " मैं गौतम अदाणी को कई साल से जानता हूं. वो हमेशा से ही प्लीजेंट सरप्राइज देते रहे हैं. इस बार उन्होंने जिस सादगी से अपने बेटे की शादी की है वो भी काबिले तारीफ है." 

साथ ही कहा कि गौतम अदाणी ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा' का भी संकल्प लिया है.

गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की शादी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से हुई है. इस मौके पर गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है. इस राशि का इस्तेमाल ग्लोबल स्किल्ड स्कूल, अफोर्डेबल स्कूल्स, मेडिकल कॉलेज और लो कॉस्ट हॉस्पिटल्स बनाने के लिए किया जाएगा.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article