Maha Kumbh 2025: धार्मिक माहौल में क्रिकेट का तड़का, बाबाओं के चौके-छक्कों पर झूमी भीड़, कोहली और धोनी से तुलना

3 hours ago 3

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ मेला 2025 इस बार बाबाओं के अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में बना हुआ है. कांटे वाले बाबा (Kaante Wale Baba), एनवायरनमेंट बाबा (Environment Baba), आईआईटियन बाबा (IITian Baba), रबड़ी बाबा (Rabri Baba) जैसे कई संत अपनी अनूठी शख्सियत (unique personalities) और जीवनशैली के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन इस बार बाबाओं ने किसी और वजह से सुर्खियां बटोरी हैं. महाकुंभ का एक बेहद दिलचस्प पहलू यह भी रहा कि इस बार यहां साधुओं ने क्रिकेट खेलते (cricket astatine Mahakumbh) हुए सबका ध्यान आकर्षित किया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साधु क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

क्रिकेट खेलते दिखे बाबा, वीडियो हुआ वायरल (babas playing cricket mahakumbh)

एक वीडियो, जिसे जीतेन्द्र प्रताप सिंह (@jpsin1) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया, तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ बाबा पारंपरिक साधु वेश में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. चौके-छक्कों की बरसात करते हुए ये बाबा इस खेल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद भीड़ जोर-जोर से तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "महाकुंभ के दौरान बाबाओं का क्रिकेट प्रेम." यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं.  

यहां देखें वीडियो

महाकुंभ में बाबा लोग फुर्सत में क्रिकेट खेलते हुए pic.twitter.com/MCHKHFn0h9

— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 5, 2025

सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं (viral mahakumbh baba)

नेटिज़न्स इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बाबाओं के चौके-छक्के देखकर तो मजा आ गया." दूसरे यूजर ने लिखा, "धार्मिक मेले में क्रिकेट, ये नज़ारा तो देखने लायक है." तीसरे यूजर ने लिखा, "क्या शानदार खेल भावना. महाकुंभ में ऐसा अनोखा दृश्य पहली बार देखा." चौथे यूजर ने लिखा, "सब कुछ खाली है…जनता कहां गई?"  

महाकुंभ में बाबाओं की अनोखी छवि (mahakumbh baba cricket)

इस साल महाकुंभ में कई अनोखे बाबाओं की चर्चा हो रही है. हाल ही में "अनाज वाले बाबा" के नाम से मशहूर अमरजीत बाबा भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से आए यह बाबा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं. महाकुंभ मेले में इस तरह की अनोखी झलकियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं.

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article