Last Updated:February 08, 2025, 05:11 IST
Kondli Chunav 2025: साल 2008 में जब कोंडली सीट बनी, तब कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. लेकिन 2013, 2015 और 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की ही जीत हुई है. भाजपा ने इस सीट पर जीत का खाता भी नहीं खोला है.
![आम आदमी पार्टी का गढ़ बन चुका है कोंडली, क्या बीजेपी तोड़ ? आम आदमी पार्टी का गढ़ बन चुका है कोंडली, क्या बीजेपी तोड़ ?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Elections-5-2025-02-5861982d8f29af348a2bf9cd4da0b364.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भाजपा अभी तक यहां जीत नहीं दर्ज कर पायी है.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections 2020) 5 फरवरी को संपन्न हो चुके हैं. इन चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान हुआ था. दिल्ली की कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) दोबारा चुनावी मैदान में हैं. साल 2020 में वे जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं, इस बार BJP की प्रियंका गौतम (Priyanka Gautam), तो कांग्रेस की तरफ से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चुनावी समर में किस्मत आजमाए.
कोंडली दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. इस निर्वाचन क्षेत्र का निर्माण 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन करके किया गया था. कोंडली क्षेत्र यूपी सीमा के बहुत करीब स्थित है. पहली बार इस सीट से साल 2008 में कांग्रेस के अमरिश सिंह गौतम जीते थे. लेकिन 2013 के बाद से यह सीट लगातार आम आदमी पार्टी जीतती आई है. साल 2020 में AAP कैंडिडेट कुलदीप कुमार ने भाजपा के राजकुमार को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं, इस सीट पर 2015 में आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार ने चुनाव जीता था. उन्हें 63,185 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर भाजपा के हुकम सिंह 38,426 वोट के साथ रहे थे.
बता दें कि कोंडली दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्र के बॉर्डर पर बसा एक गांव है, जो नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के बीचों-बीच है. 2001 की जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल जनसंख्या 27,983 थी, जिसमें 56 प्रतिशत पुरुष तो 44 प्रतिशत महिलाएं थीं. वहीं, 2001 के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र की साक्षरता दर 72 प्रतिशत थी, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 78 प्रतिशत को महिला साक्षरता दर 64 प्रतिशत है. हालांकि, 2001 की जनगणना के अनुसार दी गई जनसंख्या पिछले 24 सालों में काफी बढ़ चुकी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 05:11 IST