Last Updated:February 08, 2025, 08:11 IST
NEET UG 2025: एनटीए नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनटीए नीट यूजी 2025 इन्फॉर्मेशन बुलेटिन ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी फॉर्म के साथ ही स्टूडें...और पढ़ें
![नीट यूजी पास करके किस कोर्स में मिलेगा एडमिशन? फॉर्म के साथ लगेगी कितनी फीस? नीट यूजी पास करके किस कोर्स में मिलेगा एडमिशन? फॉर्म के साथ लगेगी कितनी फीस?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/NEET-UG-2025-Registration-Fees-2025-02-46ff15c54ba8d67c3b9f75fb6f41e479.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
NEET UG 2025: एनटीए नीट यूजी परीक्षा मई में होगी
हाइलाइट्स
- नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को होगी.
- नीट पास करके एमबीबीएस, बीडीएस आदि कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा.
नई दिल्ली (NEET UG 2025 Registration). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले और पहले 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं. नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2025 को रात 11.50 बजे तक नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मेडिकल कॉलेज के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा 2025 पास करना जरूरी है (Medical College Admission). कई विदेशी यूनिवर्सिटी में भी नीट यूजी परीक्षा पास करके ही एडमिशन मिलता है. एनटीए के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में नीट यूजी 2025 परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी दी गई है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पास करके किन कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा, नीट यूजी देने के लिए कितनी फीस देनी होगी, नीट यूजी परीक्षा कब होगी, सबकुछ जानिए यहां.
NEET UG 2025 Date: इस साल नीट यूजी परीक्षा कब होगी?
मेडिकल कॉलेज के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. एनटीए ने लंबे इंतजार के बाद नीट यूजी परीक्षा डेट 2025 जारी कर दी है. इस साल नीट यूजी परीक्षा 04 मई 2025 को होगी. इसके लिए देश-विदेश में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट यानी 3 घंटे का समय दिया जाएगा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा दोपहर में 2 बजे से शाम के 5 बजे के बीच होगी. नीट यूजी एडमिट कार्ड 01 मई 2025 तक जारी किए जाएंगे.
NEET UG Registration Fees: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय स्टूडेंट्स को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा. इसके लिए जनरल कैटेगरी के भारतीय उम्मीदवारों को 1700 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल वालों को 1600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स को फॉर्म के साथ 1000 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, सभी कैटेगरीज़ के विदेशी कैंडिडेट्स के लिए फीस 9500 रुपये तय की गई है.
NEET UG 2025: नीट यूजी पास करके कहां मिलेगा एडमिशन?
इस साल भी नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एनटीए करेगा. नीट यूजी 2025 परीक्षा पास करके मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं. विदेशी यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट से जुड़े अलग-अलग नियम तय किए गए हैं. नीट की ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ है. नीट यूजी रिजल्ट 14 जून 2025 तक जारी होने की उम्मीद है (NEET UG 2025 Result).
First Published :
February 08, 2025, 08:11 IST