Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 11:07 IST
यूपी के सुल्तानपुर का एक गांव का ऐसा अजीब सा नाम था. जिसके नाम को लेकर लोगों को शर्मीदगी महसूस होती है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका नाम बदलने की मांग को दिल्ली का दरवाजा खटखटाया. तब जाकर इसका नाम बदला गया. बेहद...और पढ़ें
रंडौली गांव का सांकेतिक बोर्ड ( पूर्व नाम)
हाइलाइट्स
- गांव रंडौली का नाम बदलकर अन्नपूर्णा नगर किया गया.
- गांव के नाम पर शर्मिंदगी महसूस करते थे लोग.
- वरुण गांधी ने 2017 में नाम परिवर्तन में मदद की.
सुल्तानपुर : हमारे आसपास कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिसे सुनकर लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं. भले ही वह नाम हमारे पूर्वजों द्वारा ही क्यों न दिया गया हो. कुछ ऐसा ही नाम उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक गांव का पड़ा, जहां के लोगों ने इस गांव के नाम को बदलवाने के लिए दिल्ली का दरवाजा तक खटखटाया. जी हां हम बात कर रहे हैं सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रंडौली की, जिसे अब अन्नपूर्णा नगर के नाम से जाना जाता है. तो आईए जानते हैं आखिर इस अन्नपूर्णा नगर गांव का नाम रंडौली क्यों पड़ा था..?
नाम का यह था इतिहास
अन्नपूर्णा नगर के निवासी तथा सुल्तानपुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय ने लोकेल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनके गांव के जमींदार जो कि एजाज हुसैन, कौतुक हुसैन, अमरेंद हुसैन आदि यह लोग जायस जनपद रायबरेली के रहने वाले थे. यह लोग लड़ाई और गोरिल्ला युद्ध में हमेशा आगे रहते थे. जिस वजह से इनकी अधिक संख्या में शहादत भी हो गई. ऐसे में इस गांव में विधवाओं की संख्या अधिक हो गई. जिसके कारण इसका नाम रंडौली पड़ा.
नाम परिवर्तन को लेकर किया बड़ा प्रयास
वर्तमान समय में रण्डौली कहने पर गांव के लोग शर्मिंदगी महसूस करते थे. इसी को लेकर गांव के वरिष्ठ राम सबद पांडेय ने नाम परिवर्तित करने को लेकर बड़ा प्रयास किया, जिसको संज्ञान लेते हुए तत्कालीन सांसद वरुण गांधी ने वर्ष 2017 में इस गांव रंडौली का नाम परिवर्तित कराया.
इस पर पड़ा नया नाम
स्थानीय मनोराम पांडेय ने बताया कि गांव में एक अन्नपूर्णा माता का मंदिर है, जो गांव वालों ने निश्चय किया कि इस मंदिर के नाम पर ही गांव का नया नाम रख दिया जाए और किसी को लेकर अब इस गांव का नाम रंडौली से अन्नपूर्णा नगर कर दिया गया है अन्नपूर्णा नगर नाम रखने के बाद से इस गांव के लोग काफी खुश हैं.
शर्मिंदगी महसूस करते थे लोग
जब इस गांव का नाम रंडौली था तब कहीं भी इस नाम को लिया जाता था तो गांव वाले शर्मिंदगी महसूस करते थे इसी को लेकर गांव के कुछ वरिष्ठ लोगों ने नाम परिवर्तन को लेकर प्रयास किया और आज यह नाम परिवर्तित हो गया है और अब इसे अन्नपूर्णा नगर के नाम से जाना जाता है.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:07 IST
अजीब था यूपी के इस गांव का नाम, बताने में आती थी शर्म, लोगों ने किया यह काम