Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 13:54 IST
Dholpur News : बजरी के अवैध दोहन के लिए प्रदेशभर में चर्चा में रहने वाले धौलपुर में एक बार फिर इसको लेकर बवाल हो गया है. यहां बजरी माफिायाओं ने पुलिस को डराने के लिए उस पर तंमचा तान दिया. पुलिस ने माफियाओं का म...और पढ़ें
![धौलपुर में बजरी पर बवाल, माफियाओं ने पुलिस पर ताने 'हथियार' धौलपुर में बजरी पर बवाल, माफियाओं ने पुलिस पर ताने 'हथियार'](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Dholpur-latest-news-2025-02-f09a54ff32832da493b4bd15f40256f1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
धौलपुर पुलिस की गिरफ्त में बजरी माफिया.
हाइलाइट्स
- धौलपुर में बजरी माफियाओं और पुलिस में टकराव
- पुलिस ने तीन बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया
- आरोपियों से देसी तमंचा और कारतूस बरामद
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले में एक बार फिर से बजरी को लेकर बवाल मच गया है. धौलपुर के आंगई थाना इलाके में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच टकराव हो गया. पुलिस ने जब अवैध बजरी परिवहन को रोकने की कोशिश की तो माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनके वाहन को टक्कर मार दी और फिर हथियार भी निकालकर तान दिए. लेकिन पुलिस ने माफियाओं को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनको काबू कर लिया. बाद में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आंगई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि कुछ बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली से खोखला गांव की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया. पार नहीं पड़ी तो पुलिसकर्मियों पर देसी तमंचा तान दिया.
पुलिस ने देसी तमंचा और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए
पुलिस ने माफिया का मुकाबला कर निरंजन गुर्जर, केशव और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ और कौन-कौन अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हैं.
पत्थर माफिया बबलू को भी किया गिरफ्तार
इस बीच धौलपुर की सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पत्थर माफिया बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई है. सदन थानाप्रभारी भीम सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला पुरानी छावनी रोड का है. वहां लंबे समय से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बबलू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पचगांव इलाके में पुलिस ने पत्थरों से भरी दो और ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी है. लेकिन खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर खदान में कूदकर फरार हो गए.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 13:54 IST