![वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आज का दिन तमाम पार्टियों और वोटर्स के लिए काफी खास रहा क्योंकि 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित हुए। खबर लिखे जाने तक अधिकतर सीटों पर नतीजे साफ हो गए हैं और कुछ सीटों पर गिनती हो रही है मगर जितनी भी सीटों के नतीजे सामने आए हैं, उनके मुताबिक भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है और अब वो दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी। अब इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रहे हैं। अधिकतर पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ उनके कुछ फेमस नेताओं को ट्रोल कर रहे हैं। अभी सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो में वो क्या कह रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने वीडियो में क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते हैं, 'जेल का जो मेरा सफर था वो मेरे लिए आध्यात्मिक रूप से प्रबुद्ध था। उसमें मैंने एक चीज सीखी कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। अहंकार एक ऐसी चीज है जिसने बड़े-बड़े बादशाहों और तानाशाहों को ध्वस्त कर दिया। रावण को तो कितना बड़ा ज्ञानी माना गया मगर उसके अहंकार ने उसको खत्म कर दिया।' वीडियो में वो आगे कहते हैं, 'एक समय था जब मैं आपको कागज पर लिखकर दिया करता था। मैं कहता था कि मेरी इतनी सीट आएंगी। अब मुझे लगने लगा कि वो मेरा अहंकार था। मुझे इस तरह का अहंकार नहीं करना चाहिए कि मेरी इतनी सीट आएंगी।'
यहां देखें वह वायरल वीडियो
विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की हुई हार
आपको बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर शानदार जीत दर्ज किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच मुकाबला था। अंत में बाजी प्रवेश वर्मा के हाथ लगी। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वहीं, संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें-