Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 19:23 IST
Delhi elections results: कई चुनावों में गजब चुनावी गणित देखने को मिलती है. जब बड़े-बड़े धुरंधर धूल फांक रहे होते हैं तो कई ऐसे नेता भी होते हैं जिनकी पार्टी तो चुनाव हारी होती है लेकिन वो चुनाव जीत लेते हैं और ...और पढ़ें
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा. यहां विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया है. दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने अच्छी जीत हासिल की है. कुछ सीट पर बीजेपी झटका भी मिला है. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को हराते हुए आतिशी ने बाजी मार ली है. चलिए यहां की जनता की राय जानते हैं चुनाव के नतीजों पर उनका क्या कहना है.
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में लोकल 18 की टीम वहां के लोगों से चुनावी नतीजों पर बात करने पहुंची. कालकाजी के रहने वाले सुभाष जयसवाल ने हमसे बात करते हुए बताया कि आतिशी जीती है यह बहुत खुशी की बात है लेकिन उनकी सरकार नहीं बन पा रही है. सुभाष का कहना था कि आतिशी तो जीती हैं लेकिन उनकी सरकार न बनने से हर कम होने में बहुत दिक्कत आएगी. उनके बगल में मौजूद संदीप ने कहा कि दिल्ली में इतने साल बाद बीजेपी आ रही है यह बहुत खुशी की बात है परंतु वह हमारे लिए कितना काम करती है अब यह देखना होगा. रामेश्वरम नाम के शख्स ने बात करते हुए कहा कि भले ही आतिशी जीत गई है, पर सरकार बीजेपी की बन रही है.
लोकल महिला बबली ने हमसे बात करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आतिशी जीत गई है. उन्होंने कहा कि सरकार भले किसी की भी आए लेकिन आतिशी यहां की आम जनता की समस्याओं को समझती है. वह यहां के लोगों का हमेशा हाल जानने आया करती है. उनके बगल में मौजूद दूसरी महिला रूपम कुमारी ने भी हमसे बात करते हुए कहा कि आतिशी की जीत से यहां की जनता खुश है. उन्होंने भाजपा की जीत पर आगे बोला की मोदी जी को भी रहना चाहिए.
Location :
South Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 19:23 IST