Last Updated:February 08, 2025, 22:09 IST
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर चर्चा जारी है. परवेश वर्मा और नए चेहरे की संभावना है। हरदीप पुरी ने कहा, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा।
![दिल्ली का सीएम कौन बनेगा? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिए कुछ संकेत दिल्ली का सीएम कौन बनेगा? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिए कुछ संकेत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Union-Minister-of-Petroleum-and-Natural-Gas-Hardeep-Singh-Puri-2025-02-a789a55af0107bf92aa97ae51d4d8f7e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी.
हाइलाइट्स
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- दिल्ली का सीएम कोई भी नहीं बन जाएगा.
- हरदीप सिंह पुरी ने कहा-हमें पांच साल तक काम करने वाला सीएम बनाना है.
- बीजेपी का केंद्रीय आलाकमान इस पर गंभीर मंथन के बाद फैसला करेगा.
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद सबकी नजर इस बात पर है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. कुछ लोग परवेश वर्मा को मजबूत दावेदार बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया. तो कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी कोई नया चेहरा पेश कर सकती है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कुछ संकेत दिए हैं, जिससे कई लोगों के सपने चकनाचूर हो सकते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली का मुख्यमंत्री चुनते समय क्या बीजेपी फिर चौंकाने जा रही है? वैसे तो कई दावेदार हैं, तो क्या आप भी सीएम पद का चेहरा हो सकते हैं ? इस पर हरदीप पुरी ने कहा, इस संबंध में किसी भी अटकलों पर ध्यान न दें. दिल्ली में लगभग तीन दशकों से पार्टी सत्ता में नहीं थी. हमें आने वाले पांच वर्षों के लिए एक चेहरा देना है. यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. इस पर फैसला लेने के लिए काफी आत्ममंथन की जरूरत है. कोई भी इस पोस्ट के लिए यूं ही दावा नहीं कर सकता. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बारे में फैसला करेगा.
यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हरदीप पुरी ने एक इंटरव्यू में कहा-यह जनादेश सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं है. यह उससे कहीं बड़ा है. क्योंकि यह एक ऐसे मॉडल को ध्वस्त करके मिली है, जो धोखे ओर धोखाधड़ी पर बेस्ड था. बिजली सब्सिडी दी गई, वह तो ठीक है…जिन्हें इसकी जरूरत है, उन्हें मिलना भी चाहिए. लेकिन बढ़े हुए बिजली बिलों के बारे में बात क्यों नहीं गई, जिनके जरिये धोखाधड़ी की जा रही थी. बीजेपी की सरकार सारी योजनाओं को लागू रखेगी लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करके रहेंगे.
बीजेपी का एजेंडा भी बताया
जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी अगले पांच साल कैसे चलाएगी? इस पर हरदीप पुरी ने कहा- भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है. इसलिए हम अपनी राजधानी को कूड़ाघर बनने की इजाजत नहीं दे सकते. हमें दिल्ली का रीडेवलपमेंट करना है. इसका मास्टरप्लान तैयार है, लेकिन आम आदमी पार्टी के सत्ता में होने से उसे पूरा नहीं कर पा रहे थे. यमुना को साफ करेंगे और साबरमती की तरह यमुना में भी रिवरफ्रंट बनाएंगे. दिल्ली अगले कुछ साल में एक अलग तरह की राजधानी नजर आएगी. महिलाओं की जो भी योजनाएं हमने ऐलान की हैं, उन्हें लागू करेंगे. 10 लाख तक मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर… सब हम देने जा रहे हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 22:09 IST