कर्मचारी बोले- नहीं आएंगे ऑफिस, कंपनी ने बुलाने के लिए फूंक दिए ₹26000 करोड़

2 hours ago 2

Last Updated:February 08, 2025, 22:01 IST

जेपी मॉर्गन एंड चेज ने न्यूयॉर्क में 3 बिलियन डॉलर की लागत से 423 मीटर ऊंचा नया मुख्यालय बनाया है. कोविड-19 के बाद कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए यह कदम उठाया गया. इस अत्याधुनिक इमारत में वेलनेस सुविधाएं, फू...और पढ़ें

कर्मचारी बोले- नहीं आएंगे ऑफिस, कंपनी ने बुलाने के लिए फूंक दिए ₹26000 करोड़

यह बिल्डिंग यूनियन कार्बाइड की बिल्डिंग को गिराकर बनाई गई है.

हाइलाइट्स

  • जेपी मॉर्गन ने न्यूयॉर्क में नया मुख्यालय बनाया.
  • कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए 3 बिलियन डॉलर खर्च किए.
  • नई इमारत हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर से चलेगी.

नई दिल्ली. कोविड-19 के बाद एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 5 दिन ऑफिस बुलाने का आदेश दिया तो कंपनी में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारियों ने इसका जमकर विरोध किया और वापस ऑफिस लौटने से मना कर दिया. लेकिन फिर कंपनी ने कुछ ऐसा किया जिससे न केवल इम्पलॉइज के बीच बल्कि पूरी दुनिया में ही कंपनी की चर्चा शुरू हो गई. हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं वह एक बैंक है जिसका नाम जेपी मॉर्गन एंड चेज है. यह दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है जिसका मुख्यालय अब न्यूयॉर्क के मैनहैटन इलाके में बनकर तैयार है.

इसी मुख्यालय को कंपनी अपने कर्मचारियों को रिझाने के लिए इस्तेमाल कर रही है. खबरों के अनुसार, इस बेहद अत्याधुनिक इमारत को बनाने में जेपी मॉर्गन ने 3 बिलियन डॉलर या 26000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए हैं. JPMorgan Chase का नया हेडक्वार्टर 270 Park Avenue पर स्थित होगा, जिसकी ऊंचाई 423 मीटर होगी और यह पूरी एक सिटी ब्लॉक को कवर करेगा. $3 अरब डॉलर की लागत से तैयार होने वाली इस इमारत को Foster + Partners ने डिजाइन किया है.

ये भी पढ़ें- दादा-परदादा से मिली संपत्ति से कमाया है मुनाफा तो कितना लगेगा टैक्स, यहां समझिए

भोपाल गैस त्रासदी से संबंध
इससे पहले, 270 Park Avenue पर Union Carbide Building हुआ करता था, जिसे 2019 में ध्वस्त कर दिया गया. आपको बता दें कि यूनियन कार्बाइड वही कंपनी है जो भोपाल गैस त्रासदी की दोषी है. 216 मीटर ऊंची यह इमारत सबसे ऊंची स्वेच्छा से गिराई गई इमारत थी. हालांकि इसे आर्किटेक्चर विशेषज्ञों ने सराहा था, लेकिन यह इमारत न्यूयॉर्क की गिरती अर्थव्यवस्था का प्रतीक बन गई थी.

how jp morgan pursuit  spent 3 cardinal  dollar to pull  employees backmost  to bureau   aft  covid

इमारत की खासियत
यह इमारत न केवल न्यूयॉर्क की छवि को मजबूत करने के लिए बनाई जा रही है, बल्कि यह पूरी तरह से हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली सबसे ऊंची इमारत भी होगी. इसके विशेष वेंटिलेशन सिस्टम से एयर कंडीशनिंग की जरूरत कम होगी, और “सर्केडियन लाइटिंग डिजाइन” यानी सूर्य के प्रकाश के अनुरूप कृत्रिम रोशनी का इस्तेमाल किया जाएगा.

वर्कर्स के लिए खास सुविधाएं
महामारी के बाद कई कर्मचारी ऑफिस लौटने में हिचकिचा रहे हैं. JPMorgan Chase ने उन्हें आकर्षित करने के लिए इमारत में “वेलनेस” को प्राथमिकता दी है. इसमें शामिल हैं- 19 रेस्टोरेंट वाला फूड कोर्ट, जहां से कर्मचारियों के डेस्क तक फूड डिलीवर किया जा सकेगा. एक आयरिश पब, योग और ध्यान क्लासेज, और फिजिकल थेरेपी सेंटर. कला संग्रह जिसमें डेविड रॉकफेलर के दिए गए गिफ्ट्स भी शामिल होंगे. बैंक के ग्लोबल रियल एस्टेट प्रमुख डेविड एरेना ने कहा, “हमारा लक्ष्य ऑफिस को घर से बेहतर बनाना है.”

क्या यह इमारत न्यूयॉर्क को बचा पाएगी?
अगस्त 2024 से लगभग 2,000 कर्मचारी इस इमारत में काम शुरू करेंगे. लेकिन सवाल उठता है, क्या यह न्यूयॉर्क को उसकी खोई पहचान वापस दिला पाएगी, या यह भी एक और खाली गगनचुंबी इमारत बनकर रह जाएगी? यह तो समय ही बताएगा, लेकिन एक बात तय है. न्यूयॉर्क में ऊंची इमारतें ही इसकी पहचान हैं, और 270 Park Avenue इस पहचान को बरकरार रखने का प्रयास है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 08, 2025, 22:01 IST

homebusiness

कर्मचारी बोले- नहीं आएंगे ऑफिस, कंपनी ने बुलाने के लिए फूंक दिए ₹26000 करोड़

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article