Last Updated:February 08, 2025, 19:35 IST
UPSC CSE 2025 : यूपीएससी सिविल सेवा और वन सेवा सेवा परीक्षा के लिए अब आवेदन 18 फरवरी तक किया जा सकता है. आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि पहले 11 फरवरी तय की थी.
हाइलाइट्स
- UPSC CSE और IFS के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी तक बढ़ी।
- आवेदन के बाद 19 से 25 फरवरी तक करेक्शन का मौका मिलेगा।
- UPSC प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित होगी।
UPSC CSE 2025 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब इसके लिए आवेदन 18 फरवरी तक किया जा सकेगा. आयोग ने पहले आवेदन की लास्ट डेट 11 फरवरी तय की थी. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को 7 दिन तक फॉर्म में करेक्शन करने का वक्त मिलेगा. मतलब 19 से 25 फरवरी तक करेक्शन किया जा सकेगा.
इस बार यूपीएससी सिविल सेवा में कुल 979 वैकेंसी है. इसके माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे पदों पर भर्तियां होंगी. जबकि वन सेवा में कुल 150 वैकेंसी है. यूपीएससी सिविल सेवा और वन सेवा के लिए आवेदन upsconline.nic.in पर जाकर करना है.
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को किया जाएगा. इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के अलॉटमेंट में फर्स्ट अप्लाई फर्स्ट अलॉट पॉलिसी रहेगी. मतलब आप जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, मनचाहा सेंटर मिलने के चांस उतने अधिक होंगे.
तीन चरणों में होती है चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सिविल सेवा और वन सेवा की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों-प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. इसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. आईएफएस के लिए साइंस के विषयों से ग्रेजुएट होना जरूरी है. जिसमें एनिमल हसबैंड्री एवं वेटनरी साइंसेज, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिक्स और जूलॉजी शामिल हैं. एग्रीकल्चर/फॉरेस्ट्री या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं
आयु सीमा
यूपीएससी सिविल सेवा और आईएफएस के लिए न्यूनतम उम्र उम्र सीमा 21 साल और अधिकतम 32 साल है. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी. दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
यूपीएससी सिविल सेवा और आईएफएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 19:35 IST