एक मच्छर बन सकता है काल, 10 फरवरी से जागरूकता अभियान, मानें डाक्टर की यह सलाह!

3 hours ago 2

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:February 08, 2025, 22:23 IST

Filaria Free India: गुमला जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान जिलेभर में जागरूकता रैली और दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा....और पढ़ें

X

गुमला title=गुमला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से चलेगा भव्य कार्यक्रम 
/>

गुमला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से चलेगा भव्य कार्यक्रम 

हाइलाइट्स

  • गुमला में 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू होगा.
  • अभियान 25 फरवरी 2025 तक चलेगा.
  • डाइथाइलकार्बामाजिन और अल्बेंडाजोल दवाओं का निःशुल्क वितरण होगा.

गुमला. गुमला जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. यह 10 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेगा. इसे सफल बनाने के उद्देश्य से जिले के स्कूल में भव्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रैली निकाली जा रही है , ताकि फाइलेरिया उन्मूलन मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) सफल हो सके. हमारा जिला फाइलेरिया मुक्त बन सके.

फाइलेरिया/हाथी पांव एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. यह मच्छरों के काटने से होती है एवं मच्छरों के माध्यम से फैलती है. यह बीमारी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दिव्यांगता उत्पन्न करने वाली बीमारी मानी जाती है. इसके संक्रमण के लक्षण बचपन में विकसित हो सकते हैं, लेकिन इसका प्रभाव 5 से 15 वर्षों बाद स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.

लोगों से की अपील
सिविल सर्जन गुमला डॉक्टर नवल कुमार ने बताया कि गुमला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए हमारे जिले में 10 फरवरी दिन सोमवार से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. 25 फरवरी 2025 तक चलेगा. जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी जिले वासियों अपील करता हूं. फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा जरूर खाएं. यहां तक कि मैं भी दवा खाऊंगा और मेरे सभी स्वास्थ्य कर्मी, कर्मचारी भी खाएंगे. मैं सभी जिले वासियों से अपील करता हूं आप जरूर दवा खाएं और अपने पास पड़ोस एवं एरिया के सभी लोगों को भी दवा खाने के लिए अवश्य प्रेरित करें. तब हमारा जिला फाइलेरिया मुक्त गुमला बन सकेगा.

जिले में इतने मरीज
जिला में वर्तमान में फाइलेरिया के 3966 मरीज हैं, जिसमें हाइड्रोसील के 1364 मरीज हैं. उसमें से लगभग 100 हाइड्रोसील के पेशेंट का ऑपेरशन किया जा चुका है. दवा खाने से ये होगा कि यह बिमारी जन्म नहीं लेगा और फाइलेरिया से बचा जा सकता है. हमारे जितने भी स्वास्थ्य कर्मी, कर्मचारी हैं उनकी जिम्मेदारी है कि 2 साल से ऊपर सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा अवश्य खिलाएं.

मिलेंगी यह दवाइयां
एमडीए अभियान के तहत डाइथाइलकार्बामाजिन (डीईसी) और अल्बेंडाजोल दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इस अभियान के तहत एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली अल्बेंडाजोल, दो से पांच वर्ष के बच्चों को एक गोली डीईसी और एक गोली अल्बेंडाजोल, छह से चौदह वर्ष के बच्चों को दो गोलियां डीईसी और एक गोली अल्बेंडाजोल, जबकि पंद्रह वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को तीन गोलियां डीईसी और एक गोली अल्बेंडाजोल दी जाएगी.

Location :

Gumla,Jharkhand

First Published :

February 08, 2025, 22:23 IST

homejharkhand

एक मच्छर बन सकता है काल, 10 फरवरी से जागरूकता अभियान, मानें डाक्टर की यह सलाह!

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article