![mohan Bhagwat met the parents of the female doctor who lost her life in RG Kar Hospital](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की उस महिला चिकित्सक के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी यहां पिछले साल अगस्त में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। माता-पिता के अनुरोध के बाद भागवत ने कोलकाता के पास राजारहाट के एक गेस्ट हाउस में कुछ समय के लिए उनसे बात की। भागवत पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हैं और वह इसी गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। पदाधिकारी ने कहा कि भागवत ने पीड़िता के साथ की गई क्रूरता के बारे में सुनकर दुख व्यक्त किया और माता-पिता के प्रति एकजुटता व्यक्त की। पीड़िता की मां ने उन्हें मृतका को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखने की अपनी इच्छा के बारे में बताया, तो भागवत ने प्रभावित परिवार के प्रति समर्थन का वादा करते हुए कहा कि यह ‘वर्तमान में समय की जरूरत’ है।
पीड़ित परिवार से मोहन भागवत ने की मुलाकात
कोलकाता की एक अदालत ने मामले के एकमात्र दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मृतका की मां ने भागवत की यात्रा के बारे में जानने के बाद उनसे मिलने का अनुरोध किया था। पिछले साल नौ अगस्त को अस्पताल के अंदर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भागवत ने शहर में एक सार्वजनिक समारोह में कहा था कि अपराध में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। माता-पिता ने पहले पिछले साल अक्टूबर में अपनी बंगाल यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की मांग की थी, लेकिन वह उन्हें मिलने का मौका नहीं दे सके।
13 फरवरी को मध्य बंगाल का दौरा करेंगे मोहन भागवत
उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से उनके कक्ष में मुलाकात की थी। इसके अलावा भाजपा पार्षद और पार्टी प्रवक्ता सजल घोष से भी कई बार मुलाकात की थी। भागवत बृहस्पतिवार शाम को केरल से पश्चिम बंगाल पहुंचे। संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि यहां अपनी यात्रा के दौरान, भागवत ने दक्षिण बंगाल क्षेत्र में आरएसएस पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं, जिसमें उन्होंने संगठन के विभिन्न पहलुओं समेत राज्य में इसके भविष्य के प्रारूप पर चर्चा की। दक्षिण बंगाल क्षेत्र (जिसमें पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं) के पदाधिकारियों के साथ उनकी बातचीत 10 फरवरी तक जारी रहेगी। भागवत 11 और 12 फरवरी को विचार-मंथन सत्र में हिस्सा लेंगे। वह 13 फरवरी को मध्य बंगाल क्षेत्र का दौरा करेंगे, जिसमें बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान और नादिया जिले शामिल हैं। भागवत 16 फरवरी को बर्धमान में आरएसएस पदाधिकारियों के एक सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं।
(इनपुट-भाषा)