Last Updated:February 08, 2025, 22:28 IST
क बार कपिल शर्मा के शो में शाहरुख खान को इस तरह के रवैया में पाया गया था कि उन्होंने अपने को-स्टार की फोटो फर्श पर फेंक दी थी. बाद में पता चला कि जिसकी किंग खान से तस्वीर फेंकी थी, उसे उन्होंने फ्रेम कराई और फि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शाहरुख खान के साथ राजीव को प्रैंक करना पड़ा था भारी
- बाद में किंग खान के गुस्से को देख डर गए उनके को-स्टार
- डांट लगाने के बाद अभिनेता ने राजीव को गले भी लगाया
नई दिल्लीः करीब एक दशक पहले, जब शाहरुख खान अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में आए थे, तब उन्होंने कपिल के दोस्तों और को-स्टार राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर के साथ एक प्रैंक किया था. प्रैंक के दौरान वो इतने भरोसेमंद थे कि राजीव और चंदन दोनों की आंखें नम हो गईं. प्रैंक के दौरान शाहरुख ने नेशनल टेलीविजन पर उनकी कॉपी करने के लिए उन पर निशाना साधा था. यह पहली बार था जब शाहरुख खान को अपना आदर्श मानने वाले राजीव ठाकुर उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले थे. हालांकि, अभिनेता के गुस्से ने उन्हें हिलाकर रख दिया था.
उन्होंने एक नए इंटरव्यू में इस अनुभव को याद किया और उसके बाद शाहरुख के दयालु व्यवहार का खुलासा किया. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव ने याद किया, ‘लोग अक्सर कहते हैं कि अपने आदर्श से कभी मत मिलो, क्योंकि जिस मोमेंट आप उनसे मिलते हैं, वे आपके आदर्श नहीं रह जाते. लेकिन शाहरुख के मामले में तर्क उल्टा काम करता है. जब उन्होंने हमारे साथ प्रैंक किया, तो मैंने उन्हें संदेह का लाभ दिया. इतना बड़ा सितारा हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकता है?’
को-स्टार को पसंद की आईब्रो
यह सब तब शुरू हुआ जब, एपिसोड के दौरान राजीव ने शाहरुख की भौहों के लिए अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि वो शाहरुख की इमेज में अपना चेहरा बनाना चाहते है. राजीव ने बताया, ‘मुझे उनकी भौहें वाकई पसंद हैं, इससे उनकी आंखों की गहराई और बढ़ जाती है. मुझे पूरे समय संदेह था, क्योंकि कपिल शाहरुख के लिए एक विंडो खोजने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘राजीव आपके बहुत बड़े फैन हैं, वो बहुत अच्छी नकल करते हैं.’ अब, उन्हें लगा कि इसके बाद शाहरुख खान अपना प्रैंक कर सकते हैं, लेकिन मैंने इसे बहुत अच्छे से किया और पूरे दर्शकों ने मुझे खड़े होकर तालियां बजाईं. इससे कपिल और शाहरुख सर के लिए अपने प्रैंक को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया.’
कपिल शर्मा के शो में ऐसे पैदा हुआ तनाव
उन्होंने आगे बताया, ‘जब कपिल ने देखा कि प्रैंक सफल नहीं हो सकता, तो उन्होंने चंदन को कुछ नकल करने के लिए मजबूर किया. इससे शाहरुख को हम पर चिल्लाने का मौका मिल गया और इस तरह उन्होंने प्रैंक को आगे बढ़ाने का तरीका ढूंढ लिया. उन्होंने धीरे-धीरे तनाव पैदा किया, लेकिन बात बढ़ती गई. जब उन्होंने मेरी और अपनी एक तस्वीर फर्श पर फेंकी, तो मैं डर गया. मैं सोच रहा था, ‘यार, मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूं. मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि मेरे आदर्श ऐसे हो सकते हैं. मेरी आंखें नम हो गईं. लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी अच्छी थी कि मैंने सोचा, ‘क्या मैंने वाकई उन्हें दुख पहुंचाया’? मुझे बहुत बुरा लग रहा था. लेकिन फिर वे पीछे से आए और हमें गले लगाया, मैं ऐसा था…’
बाद में शाहरुख ने फ्रेम करवाई फेंकी हुई फोटो
राजीव ने बताया कि एपिसोड खत्म होने के बाद, शाहरुख ने उन्हें सिखाया कि किरदार में उनकी नकल कैसे करनी है. उन्होंने घटना के बाद शाहरुख द्वारा किए गए हाव-भाव को भी याद किया. उन्होंने बताया, ‘जब मैं अपनी वैनिटी वैन में गया, तो उनकी टीम का कोई व्यक्ति मेरे पास आया और मुझे कुछ देते हुए कहा, ‘शाहरुख सर ने आपके लिए यह भेजा है’. उन्होंने जो फोटो फेंकी, उसे उन्होंने फ्रेम करवा लिया. उन्होंने उस पर एक नोट भी छोड़ा था. मुझे याद नहीं कि उन्होंने इसे स्टेज से कब उठाया. उन्होंने मेरा दिल जीत लिया.’ एपिसोड के सालों बाद, राजीव एक बार मुंबई में अभिनेता के घर मन्नत गए. उनके साथ कपिल शर्मा भी थे. उन्होंने बताया, ‘एक बार, मैं उनके घर भी गया, तब उन्होंने मुझे पहचाना नहीं. मैं कपिल के साथ था. वो इतने महान व्यक्ति हैं कि वो अपने मेहमानों को उनकी कारों तक ले जाते हैं. वो हमें विदा करने के लिए पार्टी से बाहर निकले. वो तब तक वहीं खड़े रहे जब तक हमारी कार उनके घर से नहीं निकल गई. वो निश्चित रूप से खास हैं.’
इस वजह से को-स्टार को शाहरुख ने लगाई फटकार
जब चंदन ने अभिनेता की नकल की और राजीव ने उनकी भौंहों का मजाक उड़ाया, तो शाहरुख खान ने उनके साथ मजाक किया. उन्होंने परेशान होने का नाटक किया और कहा, ‘जब आप किसी को अपने शो में बुलाते हैं, तो आप उनका मजाक नहीं उड़ा सकते. वे अक्सर अपनी सीमाएं भूल जाते हैं. मुझे याद है कि एक बार उन्होंने अमित जी की नकल भी की थी. उन्होंने उनका भी मज़ाक उड़ाया था. आप लोग इसे मज़ाक समझ सकते हैं, लेकिन हमें यह मज़ाक नहीं लगता. अगर आप राष्ट्रीय टेलीविजन पर हमारा मजाक उड़ा रहे हैं तो आप किस तरह के प्रशंसक हैं? मैं अक्सर ऐसी चीज़ों को अनदेखा करता हूं, लेकिन मुझे बुरा लगता है. आप हमें शो में बेतरतीब ढंग से बुलाते हैं और देव आनंद, कमल हासन का मज़ाक उड़ाना शुरू कर देते हैं. क्या आप लोग अभिनय करने से पहले सोचते भी हैं? कृपया, सॉरी न कहें. सॉरी से आपका क्या मतलब है? वह कह रहा है कि वह मेरी तरह भौंहें बनाने के लिए सीमेंट मिलाएगा? उसका क्या मतलब है?’ यह कहते हुए, उसने फोटो को फर्श पर फेंक दिया और अपनी सीट से उठ गया, जिससे सभी चौंक गए. इसके बाद अभिनेता ने राजीव की ओर उंगली उठाई और कहा, ‘तुमको तमीज नहीं है बिलकुल. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं’ अचानक, अभिनेता ने चरित्र से बाहर निकलते हुए कहा, ‘दो चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश?’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 22:28 IST
जब कपिल शर्मा शो में गुस्साए शाहरुख खान, 40 साल के इस अभिनेता को लगाई लताड़