Last Updated:February 08, 2025, 22:28 IST
Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. अधिसूचना के अनुसार, कुल 11335 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन nrrmsvacancy.in पर जाकर करना है.
![उत्तर प्रदेश में 11000 से अधिक नौकरियां, मनोरंजन सोसाइटी ने निकाली भर्ती उत्तर प्रदेश में 11000 से अधिक नौकरियां, मनोरंजन सोसाइटी ने निकाली भर्ती](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jobs-up-2025-02-1fee7dbf0e4fd56cc6fc45cee4068a21.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Sarkari Naukri: मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती के लिए आवेदन 29 जनवरी तक करना है.
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में 11335 सरकारी नौकरियां निकलीं।
- ऑनलाइन आवेदन nrrmsvacancy.in पर करें।
- विभिन्न पदों पर भर्ती, सैलरी 20660-33560 रुपये प्रति माह।
Sarkari Naukri: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी, उत्तर प्रदेश ने जिला परियोजना अधिकारी, टेक्निकल असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग ऑफिसर जैसे पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. अधिसूचना के अनुसार, कुल 11335 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन nrrmsvacancy.in पर जाकर 29 जाकर आवेदन करना है.
इसके तहत जिला परियोजना अधिकारी, टेक्निकल असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के अलावा कम्युनिकेशन ऑफिसर, कोऑर्डिनेटर, अकाउंट ऑफिसर, ब्लॉक डेटा मैनेजर, ब्लॉक फील्ड कोर्डिनेटर, कंप्यूटर असिस्टेंट, कंप्यूटर कोर्स एवं फैसिलिटेटर पदों पर भर्तियां होंगी.
UP NRRMS Vacancy 2025 : वैकेंसी डिटेल
जिला परियोजना अधिकारी- 66
टेक्निकल असिस्टेंट-75
कम्युनिकेशन ऑफिसर-678
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 706
कोऑर्डिनेटर-2986
अकाउंट ऑफिसर-59
ब्लॉक डेटा मैनेजर-236
ब्लॉक फील्ड कोऑर्डिनेटर-761
कंप्यूटर असिस्टेंट-2378
फैसिलिटेटर-3390
शैक्षिक योग्यता और अनुभव
जिला परियोजना अधिकारी – मास्टर डिग्री + 1 वर्ष का अनुभव
टेक्निकल असिस्टेंट-ग्रेजुएशन+ छह महीने का कंप्यूटर कोर्स
कम्युनिकेशन ऑफिसर-ग्रेजुएशन+2 साल का अनुभव
मल्टी टास्किंग अधिकारी- ग्रेजुएशन/12वीं पास और दो साल का अनुभव.
कोऑर्डिनेटर-12वीं पास और कंप्यूटर की नॉलेज
अकाउंट्स ऑफिसर-मास्टर डिग्री+2 साल का अनुभव
ब्लॉक डेटा मैनेजर-ग्रेजुएशन+1 साल का अनुभव
ब्लॉक फील्ड कोऑर्डिनेटर-ग्रेजुएशन/12वीं पास और दो साल का अनुभव
कंप्यूटर असिस्टेंट- 12वीं पास+छह महीने का कंप्यूटर कोर्स.
कितनी मिलेगी सैलरी?
जिला परियोजना अधिकारी – 33560 रुपये प्रति माह
टेक्निकल असिस्टेंट-29650
कम्युनिकेशन ऑफिसर-21650 रुपये प्रति माह
मल्टी टास्किंग अधिकारी- 27650
कोऑर्डिनेटर-21660 रुपये प्रति माह
अकाउंट्स ऑफिसर-32650 रुपये प्रति माह
ब्लॉक डेटा मैनेजर-27730 रुपये प्रति माह
ब्लॉक फील्ड कोऑर्डिनेटर-23630 रुपये प्रति माह
फैसिलिटेटर- 20660 रुपये प्रति माह
कंप्यूटर असिस्टेंट-21700 रुपये प्रति माह
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 22:28 IST