Last Updated:February 08, 2025, 22:28 IST
Delhi Chunav Result: क्या आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दोनों पर शनि की महादशा चल रही है? शनिवार को घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में 'आप' 300 से लेकर 2200 मतों के अंतर से कई सीटें हार गईं.
![AAP और अरविंद केजरीवाल... दोनों पर 'शनि की महादशा', भगवान ऐसी हार दुश्मन को... AAP और अरविंद केजरीवाल... दोनों पर 'शनि की महादशा', भगवान ऐसी हार दुश्मन को...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/arvind-kejriwal-22-2025-02-8b3e7b7a394c863fb28a48a41ce6c64b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली चुनाव में शनिवार को शनिदेव 'आप' और अरविंद केजरीवाल दोनों पर नाराज हुए.
हाइलाइट्स
- AAP ने दिल्ली चुनाव में 22 सीटें जीतीं.
- बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर इतिहास रचा.
- केजरीवाल, सिसोदिया समेत कई दिग्गज हारे.
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार का गम अरविंद केजरीवाल को कई दिनों तक सताता रहेगा. ये हार आम आदमी पार्टी के संयोजक को रातों की नींद गायब करने वाली है. आम आदमी पार्टी से बीजेपी ने ऐसी-ऐसी सीटें जीत ली हैं, जिसका अंदाजा अरविंद केजरीवाल को भी नहीं था. आम आदमी पार्टी की ये सीटें ऐसे गायब हुई, जैसे किसी के सामने से परोसा हुआ थाली कोई छीन लेता है. बीजेपी ने कई सीटें 300 से लेकर 2200 वोटों के अंतर से जीतकर अरविंद केजरीवाल को बड़ा सदमा दिया है. शनिवार का दिन होने की वजह से लोग सोशल मीडिाया पर बोलने लगे कि लगता है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों पर शनि की महादशा शुरू हो गई है?
आम आदमी पार्टी की हार आप कार्यकर्ताओं को सदमे से कम नहीं है. उदाहरण के तौर पर जंगपुरा सीट मनीष सिसोदिया 675 वोट से बीजेपी प्रत्याशी से हार गए. संगम विहार सीट आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिनेश मोहनियां 344 वोट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी से हार गए. त्रिलोकपुरी सीट आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजन्या परचा बीजेपी के रविकांत से 392 वोट से हार गए.
अरविंद केजरीवाल पर शनि की महादशा?
मालवीय नगर सीट आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती बीजेपी के सतीश उपाध्याय से 2131 वोट से हार गए. मेहरौली सीट पर आम आदमी पार्टी के महेंद्र चौधरी 1782 वोट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव से हार गए. राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक बीजेपी के उमंग बजाज से 1231 वोट से हार गए. तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के सुरेंदर पाल सिंह बिट्टू बीजेपी के सुर्य प्रकाश खतरी से 1168 वोट से हार गए.
जीतने वाली ये सीटें कैसे हार गई?
दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला तो सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के पुराने कुछ बयान ट्रेंड करने लगे. अरविंद केजरीवाल का वह बयान भी खूब वायरल होने लगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे रहते बीजेपी कभी भी दिल्ली की सत्ता में नहीं आ सकती. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की सत्ता में वापसी हो गई है. हां,अब 2030 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिए अरविंद केजरीवाल को अपनी जमीन और मजबूत करनी पड़ेगी.
शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में 48 सीटें जीतकर इतिहास बनाया. वहीं, अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. लेकिन, कम से कम डेढ़ दर्जन ऐसी सीटें आप हारी, जिन पर जीत-हार का अंतर 300 से 2200 वोटों के बीच रहा. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज जैसे नेता चुनाव हार गए. लेकिन, दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी और गोपाल राय जैसे नेता इस बार भी जीतकर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 22:28 IST