Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 19:19 IST
Nagaur News : नागौर में तापमान के उतार-चढ़ाव से वायरल के मरीज बढ़े हैं, जेएलएन हॉपिटल में ओपीडी में भीड़ है. मरीजों को ठीक होने में 15-20 दिन लग रहे हैं, सूखी खांसी और जोड़ों के दर्द की शिकायत है.
OPD में लगी मरीजों की संख्या
नागौर. तेज धूप और शाम होते ही सर्दी से दिन और रात के तापमान में तीन से 13 गुना का अंतर देखा जा रहा है. इस सर्द गर्म मौसम से नागौर में वायरल के मरीज बढ़े हैं. सुबह अस्पताल खुलने के बाद ओपीडी के सामने मरीजों की भीड़ रहती है, जिसके चलते नागौर के जेएलएन हॉपिटल सहित डिस्पेंसरियों में बीते दिनों से ढाई से तीन हजार की ओपीडी लगातार रह रही है.
तापमान में अधिक अंतर के कारण वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, जोड़ों के दर्द के मरीज बढ़े बढ़े हैं. लेकिन इस बार वायरल मरीजों को ज्यादा परेशान कर रहा है. आमतौर पर करीब 4-5 दिन में ठीक होने वाले वायरल से रिकवर होने में मरीज को 15 से 20 दिन का समय लग रहा है.
इसके बाद भी मरीजों में काफी दिन तक सूखी खांसी रहने से परेशानी है. वहीं वायरल के कारण बिना चिकनगुनिया हुए रोगी को जोड़ो के दर्द की शिकायत दो से तीन महीने तक हो रही है. चिकित्सकों ने बताया कि रोगियों की बढ़ती परेशानी के पीछे तापमान में आया बदलाव ही मुख्य कारण है. तापमान का यहीं उतार-चढ़ाव बीते एक सप्ताह से चल रहा है. जिससे वायरल पीड़ितों की संख्या बढ़ी है.
ये हैं इसके लक्षण
दिन गर्म रातें ठंडी, तापमान के बीच बढ़ा अंतर, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, खान-पान में बदलाव से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को यह रोग अधिक प्रभावित कर रहा है. इसके लक्षण एक- दो दिन तेज बुखार, लगातार खांसी, दस दिन बाद भी सूखी खांसी, पसलियों में दर्द, थकावट खासकर शाम को, गले में दर्द और बैचेनी, नाक बंद होना, कान में दर्द की शिकायत है. ऐसे में मरीज इस बीमारी से बचने के लिए. घर से बाहर निकलते समय मौसम का जरूर ध्यान रखे. सुबह और शाम को सर्दी के समय गर्म कपड़े पहने.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 19:19 IST