Agency:पीटीआई
Last Updated:February 08, 2025, 16:32 IST
Delhi News: दिल्ली में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है. देश की रजधानी में एक तरफ काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही थी तो दूसरी तरफ महानगर के रोहिणी इलाके में हंगामा मचा हुआ था.
![दिल्लीवालों के चेहरे पर खौफ, सबकुछ थम सा गया, सड़कों पर रेंगने लगीं गाड़ियां दिल्लीवालों के चेहरे पर खौफ, सबकुछ थम सा गया, सड़कों पर रेंगने लगीं गाड़ियां](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-police-16-2025-02-9c1b8d9c100522fab40ce449c5600889.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली के रोहिणी इलाके में संदिग्ध बॉक्स मिलने से हंगामा मच गया.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक तरफ विधानसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही थी तो दूसरी तरफ महानगर के रोहिणी इलाके में बखेड़ा खड़ा हो गया. संदिग्ध ब्लैक बॉक्स मिलने से स्थानीय लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. लोग इस बात को लेकर खौफ में आ गए कि आखिरकार इस बॉक्स में क्या है? स्थानीय लोगों को लगा कि इसमें बम तो नहीं है. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम बॉम डिस्पोजल की टीम पहुंच गई. बाद में पुलिस की ओर से क्लियरेंस मिलने के बाद हालात सामान्य हुए.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर बाद 1:28 बजे पुलिस के बाद फोन कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि प्रशांत विहार में एक संदिग्ध ब्लैक बॉक्स पड़ा हुआ है, जिसपर कोई दावा नहीं ठोक रहा है. इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. साथ में बम डिस्पोजल टीम भी थी. संदिग्ध ब्लैक बॉक्स की छानबीन की गई, लेकिन उसमें कुछ भी खतरनाक चीज नहीं मिली. पुलिस के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
अफरातफरी और जाम
प्रशांत विहार में संदिग्ध ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद लोगों में खौफ घर कर गया. उन्हें लगा कि इसमें बम हो सकता है. इससे लोग डर गए. हालत ऐसी हो गई कि इलाके में लंबा जाम लग गया. गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हो गईं. आमलोगों को भी इसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली पुलिस की टीम फौरन हरकत में आई. तकरीबन एक घंटे तक ऐसे ही हालात बने रहे. बाद में पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ब्लैक बॉक्स में कुछ भी संदिग्ध नहीं था. इसके बाद पुलिस के साथ ही आमलोगों ने भी राहत की सांस ली.
दिल्ली में हो रहा था बड़ा खेल, रातों-रात कोई कंगाल तो कोई मालामाल, जब खुली पोल तो सबके उड़ गए होश
काउंटिंग के बीच हलचल
बता दें कि शनिवार को विधानसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही थी. इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही काफी सख्त थी, ऐसे में संदिग्ध ब्लैक बॉक्स मिलने से लोग और घबरा गए. बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस वजह से दिल्ली पुलिस हलकान रही थी. तमाम तरह की छानबीन के बाद यह अफवाह निकला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली भी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 16:32 IST