Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 19:02 IST
VTR Leopard Rescue Operation: वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के जंगलों से भटककर एक तेंदुआ बगहा के पीपरा गांव पहुंच गया. सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक तेंदुए को सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे की तार में फंसा हुआ देखा. इसके ...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- ग्रामीणों ने खेत में फंसे तेंदुए को देखा.
- वन विभाग ने तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर बचाया.
- तेंदुए का प्राथमिक उपचार कर जंगल में छोड़ा जाएगा.
पश्चिम चम्पारण. वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के जंगलों से भटककर एक तेंदुआ बगहा के नरवल-बरवल पंचायत स्थित पीपरा गांव पहुंच गया. यहां खेतों की सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की तार में फंसने से उसका एक पैर बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया. जख्मी तेंदुए की गुर्राहट को सुन ग्रामीण वहां पहुंचे और किसी भी प्रकार की गतिविधि के बिना सीधे इसकी सूचना वन विभाग को दी.
ट्रेंकुलाइज कर किया गया रेस्क्यू कार्य
बता दें कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक तेंदुए को सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे की तार में फंसा हुआ देखा. ग्रामीणों की माने तो, इस दौरान वो बुरी तरह से गुर्रा भी रहा था. बिना देरी किए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के बगहा रेंजर सुनील कुमार को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और विशेषज्ञों की मदद से तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया. ट्रेंकुलाइज़ करने के बाद वन कर्मियों ने पहले यह सुनिश्चित किया कि तेंदुआ पूरी तरह बेहोश हो चुका है. इसके लिए एक लकड़ी से उसकी प्रतिक्रिया जांची गई. पूरी तरह बेहोशी की पुष्टि होने के बाद विभाग ने उसे जाल में लपेटकर अपने कब्ज़े में लिया.
जख्मी तेंदुए का किया गया प्राथमिक उपचार
हरहा नदी के तट के पास फंसे इस तेंदुए के रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को क़रीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, तेंदुए का एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसका मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. राहत की बात यह है कि घायल तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने से लेकर उसके जख्मों की मरहम पट्टी तक के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
विभाग की तत्परता से टल गया एक बड़ा हादसा
रेंजर सुनील कुमार की माने तो, सूचना मिलते ही तुरंत वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई. सफल रेस्क्यू के बाद तेंदुए का इलाज कराया जा रहा है. इलाज के बाद उसे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में वापस छोड़ दिया जाएगा. वन विभाग की तत्परता से तेंदुए को सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
Location :
Pashchim Champaran,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 19:02 IST