Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 21:10 IST
International Shivratri Mahotsav: मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की तैयारियों के तहत बिजली विभाग मेंटेनेंस कार्य कर रहा है. रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 33/11 kV सम्खेतर सब-स्टेशन के क्षेत्र...और पढ़ें
![रविवार को मंडी में छाने वाला है अंधेरा! बिजली कटौती से पहले जान लें ये सूचना.. रविवार को मंडी में छाने वाला है अंधेरा! बिजली कटौती से पहले जान लें ये सूचना..](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4962470_cropped_07022025_132232_images_20250207t132209097__1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पावर स्टेशन की तस्वीर
हाइलाइट्स
- अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी में बिजली मेंटेनेंस कार्य.
- रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी.
- जनता से सहयोग की अपील की गई है.
मंडी. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव और मेला-2025 की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न सरकारी विभाग अपने स्तर पर सभी इंतजाम कर रहे हैं. इसी क्रम में, पड्डल ग्राउंड में लगने वाले विशालकाय मेले में लाइट की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग शहर के हर सब-स्टेशन का मुरम्मत एवं रखरखाव कार्य कर रहा है.
रविवार, सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक “33/11 kV सब-स्टेशन सम्खेतर” की आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा. इस दौरान, सब-स्टेशन सम्खेतर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी.
यहां कटी रहेगी बिजली
लोअर व अप्पर सम्खेतर, गोल पौढ़ी, बालक रूपी, खत्री सभा, मोती बाज़ार, अस्पताल रोड, जोनल अस्पताल, गणपति रोड, पैलेस कॉलोनी, सैण मोहल्ला, सैण मट, ट्रेज़री ऑफिस, वेलफेयर ऑफिस, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, यू पी कॉलोनी, नेशनल स्ट्रीट, जेल रोड, त्वाम्बडा, दो अम्ब, पंजेठी, पैलेस. लोक निर्माण विभाग कार्यालय व कॉलोनी, टारना रोड, टारना हिल, परिधि गृह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सुहड़ा मोहल्ला, रवि नगर, नर्सिंग हॉस्टल, महाजन बाज़ार, उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, सेरी बाज़ार, चौबाटा बाजार, इंदिरा मार्किट, पोस्ट ऑफिस रोड, भूतनाथ बाजार, दरम्याना मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, चंद्रलोक गली, बंगला मोहल्ला, जिमखाना, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, पुलिस थाना पड्डल. रामनगर, पुलघराट, अप्पर व लोअर मंगवाईं, तहसील कार्यालय, विश्वकर्मा मंदिर, अप्पर व लोअर सन्यारड, थनेहरा मोहल्ला, महामृत्युंजय मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र.
सहयोग की अपील
सहायक अभियंता विद्युत उप-मंडल संख्या-1, ई. नरेश ठाकुर ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान लाइट से संबंधित कोई परेशानी न हो, इसके लिए अभी से मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. अतः रविवार को कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रहेगी, जिसके लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 21:10 IST