![प्रतीकात्मक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
हरियाणा के जींद में रेलवे फाटक पर तैनात एक ‘गेटमैन’ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। ‘गेटमैन’ ड्यूटी पर तैनात था, इस दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी युवकों ने ‘गेटमैन’ पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान ‘गेटमैन’ ने दम तोड़ दिया।
रेलवे फाटक पर था तैनात
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जामनी गांव के निवासी 38 वर्षीय मुनीष के रूप में हुई है और वह सिल्लाखेडी गांव के रेलवे फाटक पर तैनात था। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद सफीदों के पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घर से ड्यूटी पर आया था
गौरव शर्मा ने बताया कि मुनीष कुमार वर्ष 2013 से सिल्लाखेडी गांव स्थित रेलवे फाटक पर बतौर ‘गेटमैन’ तैनात था और शुक्रवार दोपहर बाद अपने घर से ड्यूटी पर आया था।
घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया
उन्होंने बताया कि रात को मुनीष की कुछ युवकों के साथ कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी युवकों ने ‘गेटमैन’ पर डंडों से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि हमले में बुरी तरह घायल मुनीष को कुछ लोगों ने एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सिलेंडर विस्फोट से 2 बच्चियों की मौत
वहीं, हरियाणा की एक अन्य खबर में, गुरुग्राम के नाहरपुर गांव में एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चियों की मौत हो गई और उनके पिता झुलस गए। बच्चियों की पहचान अलका (6) और पलक (8) के रूप में हुई है। बच्चियों के पिता हरेश्वर गिरी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना मानेसर थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे हुई। गिरी कमरे में खाना बना रहे थे और उनकी बेटियां खेल रही थीं, तभी गैस सिलेंडर फट गया। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
बिलासपुर के इस गांव में मर रहे लोग, चार दिनों में हुईं 7 मौतें, क्या है वजह?
जानें उन मुस्लिम बहुल सीटों का हाल, जहां से AIMIM ने उतारे थे उम्मीदवार