लिस्बन(पुर्तगाल): आगा खान की अंत्येष्टि से पहले पुर्तगाल में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई हस्तियों ने उनको श्रद्धांजलि दी। वह शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें वंशानुगत इमाम थे। आगा खान चतुर्थ को सुपुर्द-ए-खाक किये जाने से एक दिन पहले शनिवार को लिस्बन में एक निजी कार्यक्रम में नेताओं और गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इनमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और स्पेन के शासक जुआन कार्लोस उन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे, जिन्होंने इस्माइली सामुदायिक केंद्र में करीम अल-हुसैनी के लिए आयोजित निजी कार्यक्रम में भाग लिया। पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा और लिस्बन के मेयर भी शोक व्यक्त करने वालों में शामिल थे। इस्माइली धार्मिक समुदाय ने कहा कि करीम को रविवार को मिस्र के असवान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
मंगलवार को हुआ था निधन
‘आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क’ और इस्माइली धार्मिक समुदाय ने मंगलवार को उनके निधन की घोषणा की थी। अगले दिन, 53 वर्षीय रहीम अल-हुसैनी को उनके पिता की वसीयत के अनुसार, दुनिया के लाखों इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक नेता आगा खान पंचम के रूप में नामित किया गया। आगा खान को उनके अनुयायी पैगम्बर मुहम्मद का प्रत्यक्ष वंशज मानते हैं तथा उन्हें सरकार का प्रमुख मानते हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें
ट्रंप और मस्क को अमेरिकी अदालत ने दिया बड़ा झटका, वित्त विभाग के रिकॉर्ड हासिल करने पर लगाई रोक
हमास ने 3 इजरायली बंधकों को छोड़ने से पहले भरी भीड़ में घुमाया, नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान