Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 22:58 IST
Munger News : मुंगेर में 15 फरवरी को राज्य के सबसे बड़े रोजगार मेले का आयोजन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे. यहां 5 हजार से भी अधिक बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है. देखिए रिपोर्ट
जानकारी देते मुंगेर प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश
हाइलाइट्स
- मुंगेर में 15 फरवरी को राज्य का सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा.
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नियुक्ति पत्र देंगे.
- 5 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
मुंगेर: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए श्रम संसाधन विभाग लगातार प्रयासरत है. विभाग एक और जहां प्रदेश के सरकारी क्षेत्रों में लगातार नियुक्ति पत्र बाट रही है. वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्रों में भी बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने का काम कर रही है. इसी कड़ी में बिहार के सभी जिलों में जॉब कैंप और साल के सबसे बड़े रोजगार मेला आयोजित कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रही है. लेकिन फिर भी राज्य में बेरोजगारी कम होता नहीं दिख रहा है.
लिहाजा, बढ़ते बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए एक बार राज्य स्तर पर बड़ा प्रयास किया जा रहा है. अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजूदगी में 5 हजार से भी ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे. इसके लिए राज्य के मुंगेर में राज्य का सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित की जा रही है. आपको बता दें कि सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक इसमें लेकर आयोजन किया जायेगा.
बेरोजगारों को लोकल 18 से मिल रही रोजगार मुहैया कराने की जानकारी
बेरोजगार अभ्यर्थी सुमंत कुमार ने बताया हम कृषि के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं. देश की 80 फ़ीसदी आबादी इससे जुड़ी है. अभ्यर्थी सुमंत कुमार ने बताया लोकल 18 के माध्यम से ही जब रोजगार मुहैया कराने की जानकारी मिल पा रही है. कुछ बेरोजगार अभ्यर्थी बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं.
ऐसे तमाम अभ्यर्थियों का सपना 15 फरवरी को मुंगेर जिले के तारापुर आर एस कॉलेज में आयोजित किए जाने वाले स्तर के सबसे बड़े रोजगार मेले में पूरे हो सकते हैं. इस मेले में बकायदा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी आज से ही शुरू हो गई है.
18 निजी क्षेत्र के नियोजकों के साथ 6 विभागीय स्टॉल लगेंगे
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 नियोजकों के द्वारा रोजगार मुहैया कराने के लिए अलग-अलग 18 स्टॉल लगेंगे. जबकि सरकार के द्वारा संचालित 6 विभाग के स्टाल भी लगेंगे जहां आप जाकर योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं मौजूद अधिकारी और कर्मियों से योजना का लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे. एक तरह से देखा जाए तो प्रगति यात्रा की तरह ही इस राज्य के सबसे बड़ी रोजगार मेले की तैयारी भी की गई है.
जिले के सबसे बड़े रोजगार मेले को अपग्रेड कर राज्य का सबसे बड़ा मेला बनाया गया है . विभागीय जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स, एसबीआई, SIS सिक्योरिटी सहित कुल 18 बड़े नियोजक 10 ,000 से लेकर 40,000 के वेतन पर रोज़गार उपबल्ध कराने का प्रयास करेगी. इस मेले में आठवीं पास से लेकर PHD अभ्यर्थी तक हिस्सा ले सकते हैं. शर्तों की बात करें तो एनसीएस पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक होगा.
First Published :
February 08, 2025, 22:58 IST