Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 21:17 IST
Gopalganj News : फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के बाद बुखार, सरदर्द, उल्टी, शरीर में दर्द या उल्टी जैसा होना आम बात भी हो सकती लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दवा खाने के बाद व्यक्ति के अंदर अगर माइक्रो ...और पढ़ें
![10 फरवरी से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा, खाने के बाद हो सकता है बुखार... 10 फरवरी से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा, खाने के बाद हो सकता है बुखार...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4965226_cropped_08022025_190226_img20250208wa0338_watermar_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने को चलेगा अभियान
हाइलाइट्स
- 10 फरवरी से फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी.
- दवा खाने के बाद बुखार, सरदर्द, उल्टी हो सकती है.
- दवा खाने से पहले कुछ खाना जरूरी है.
गोपालगंज. जिले के 27 लाख 43 हजार 207 लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायी जायेगी. इसको लेकर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरु हो जायेगा. यह दवा खाने के बाद कुछ लक्षण दिख सकता हैं. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. जल्द ही यह ठीक हाे जायेगा. इसको लेकर स्वासथ्य विभागन ने जागरूक किया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के बाद बुखार ,सर दर्द, उल्टी, शरीर में दर्द या उल्टी जैसा होना आम बात भी हो सकती लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दवा खाने के बाद व्यक्ति के अंदर अगर माइक्रो फाइलेरिया है तो उनके साथ इस तरह की प्रक्रिया होने की संभावना जताई जा सकती है, लेकिन कुछ ही समय के अंतराल पर सब कुछ सामान्य हो जाएगा.
10 फरवरी से शुरु होने वाले अभियान को लेकर शनिवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च संस्था के द्वारा मीडिया कार्यशाला आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कर रहे प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि हाथीपांव क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है. फाइलेरिया के लक्षण हाथ, पैर, हाइड्रोसील और ब्रेस्ट में दिखायी देते है. बचाव के लिए दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाना है.
दवा खाने के समय इन बातों को रखे ध्यान
फाइलेरिया से बचाव की दवा किसी भी परिस्थिति में खाली पेट नहीं खाना है. कुछ खाने के बाद हीं दवा को खाना है, उसके बाद एक ग्लास पानी पीना है. अल्बेंडाजोल की दवा को चबाकर खाना है. जिला दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाया जाता है.
14 दिन चलेगा अभियान, कैदियों को भी मिलेगी दवा
10 फरवरी से घर-घर जाकर 14 दिनों तक डीईसी और अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. उसके बाद अंतिम तीन दिन तक सरकारी और निजी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, चौक-चौराहा, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों में दवा खिलायी जायेगी. इसके साथ हीं जेल में बंद कैदियों को भी दवा खिलायी जायेगी. जिले की कुल जनसंख्या 32 लाख 27 हजार 302 है, जिसमें से 27 लाख 43 हजार 207 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1343 दल, 131 सुपरवाइजरों की टीम बनायी गयी है. एमडीए/आईडीए रांउड के दौरान सुक्रत्या मोबाइल ऐप के माध्यम से डेली रिपोर्टिंग की जायेगी.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 21:17 IST