Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 21:20 IST
खंडवा में नकली और असली किन्नर को लेकर विवाद हो गया था. दो गुटों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक जा पहुंचा था. वहीं निमाड़ के पंचों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया. सितारा गुरु और अनन्या न...और पढ़ें
सितारा गुरु ने अनाया किन्नर को गोद लिया
हाइलाइट्स
- खंडवा में नकली और असली किन्नरों को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था.
- पंचों के हस्तक्षेप से विवाद सुलझ गया है.
- यह विवाद निमाड़ के किन्नरों और दूसरे गुट के बीच हुआ था.
खंडवा: खंडवा में कुछ दिन पहले किन्नरों के दो गुटों के बीच नकली और असली किन्नर को लेकर विवाद हो गया था. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि निमाड़ के किन्नर कोतवाली थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया. वहीं दूसरा गुट एसपी ऑफिस पहुंचा. इस मामले ने शहर में काफी चर्चा बटोरी दी थी.
नकली और असली किन्नर को लेकर हुए विवाद को अब पंचों के हस्तक्षेप से सुलझ चुका है. यह विवाद निमाड़ के किन्नरों और एक अन्य गुट के बीच हुआ था. दोनों पक्षों ने समझौते के बाद इसे समाप्त कर दिया है.
दोनों गुटों के बीच हुआ समझौता
खंडवा में कुछ दिन पहले किन्नरों के बीच विवाद शुरू हुआ था. इस विवाद के चलते निमाड़ के किन्नर कोतवाली थाने पहुंच गए, जबकि दूसरा गुट एसपी ऑफिस पहुंचा. यह विवाद नकली और असली किन्नरों को लेकर था. अब दोनों गुटों ने आपसी समझौता कर लिया है.
सितारा गुरु ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर सितारा गुरु ने बताया कि अब हमारे बीच समझौता हो गया है. निमाड़ से आए पंचों ने समझौता करवाया. जो भी आरोप लगाए गए थे, वे झूठे थे. अब अनन्या हमारे साथ रहेगी और यहीं रहकर अपना गुजारा करेगी. पहले वह धरमपुरी में रहती थी, लेकिन अब खंडवा में हमारे साथ रहेगी.
वहीं, अनन्या ने कहा कि अब से सितारा गुरु ही मेरी गुरु होंगी. पंचों ने मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सितारा गुरु को दी है. अब हम साथ रहेंगे और आगे का जीवन साथ बिताएंगे.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 21:20 IST
खंडवा: नकली-असली किन्नर विवाद पर पंचों ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जानें मामला