Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 21:03 IST
Bokaro Job Mela: झारखंड के बोकारो में रोजगार का महाकुंभ लगने जा रहा है. चास में लगने वाला इस रोजगार मेला में 8वीं पास से लेकर डिप्लोमा और ग्रेजुएट तक को नौकरी का अवसर मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये ...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- बोकारो में 11 फरवरी 2025 को रोजगार मेला होगा
- 8वीं पास से ग्रेजुएट तक को नौकरी का अवसर मिलेगा
- सैलरी 7,500 से 50,000 रुपये तक होगी
बोकारो. बोकारो के बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका है. जिले के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 11 फरवरी 2025 को रोजगार मेला लगाया जाएगा. चास के आईटीआई मोड़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई केंपस ) परिसर में दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेला 2025 का आयोजन होने जा रहा है.
50 हजार तक सैलरी
इस रोजगार मेले में करीबन 15 कंपनियों के द्वारा नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. जिसमें नौजवानों को 7,500 से लेकर 50 हजार रुपए तक की सैलरी की पेशकश की जाएगी, जो उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा. मेले में 8वीं पास, मैट्रिक पास, 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा पास, ग्रेजुएट, बीटेक, एमबीबीएस डिग्रीधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी बहाल
दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेले में ट्रेनी, ऑपरेटर, प्रोडक्शन एसोसिएट, सीनियर असिस्टेंट, नर्स, नाइट गार्ड, स्टाफ, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ओटी टक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, टेक्निकल हेल्पर, एसी कोच अटेंडेंट, डिलीवरी बॉय, हेल्पर, नर्स, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, बीमा सलाहकार, क्रेन ऑपरेटर इत्यादि पदों पर भर्ती की जएगी.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
रोजगार मेला को लेकर बोकारो के नियोजन पदाधिकारी बम बैजू ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. जिन आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं. इसके अलावा 11 फरवरी को रोजगार मेला में भी नए आवेदकों के निबंधन के लिए अलग से स्टॉल लगाया जाएगा.
ये कागजात हैं जरूरी
मेले का समय सुबह 10:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इसमें भाग लेने के लिए अपने साथ जरूरी कागजात जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, निबंधन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, आधार कार्ड शैक्षणिक मार्कशीट लाना जरूरी है.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 21:03 IST