Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 23:19 IST
Sikar News : लाइट ट्रैप यांत्रिकी विधि से किसान बिना खर्च के फसल को हानिकारक कीटों से बचा सकते हैं. यह विधि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित है.
लाइट ट्रैप सिस्टम
सीकर. फसल को हानिकारक कीटो से बचाने के लिए किसान आम तौर पर रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग करते हैं. इसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और मिट्टी की उर्वरकता घटती है. स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में किसान एक जुगाड़ लगाकर बिना कोई पैसे खर्च किए हानिकारक कीटो से अपनी फसल बचा सकते हैं. कीट नियंत्रण के लिए किसान लाइट ट्रैप यांत्रिकी विधि अपना सकते हैं. इसमें खर्चा कम एवं लाभ अधिक होता है.
ऐसे करता है काम
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट बजरंग सिंह ने बताया कि लाइट ट्रैप में एक बल्ब होता है. इसे जलाया जाता है, तो आस-पास के कीट प्रकाश से आकर्षित होकर बल्ब से टकराकर, इसके नीचे लगी कीप में गिरकर कीट संग्रहण कक्ष में एकत्र हो जाते हैं. यह कीट संग्रहण कक्ष सुरक्षा कवर से घिरा हुआ और नीचे से खुला होता है. कीट संग्रहण कक्ष एवं सुरक्षा कवर के बीच दो लाइट होती हैं। दूसरी लाइट से लाभदायक कीटों को बाहर निकलने में मदद मिलती है. शत्रु कीट संग्रहण कक्ष में फंसे रह जाते हैं. इन्हें आसानी से नष्ट किया जा सकता है या कुछ दिनों बाद खुद मर जाते हैं.
ऐसे लगाएं खेत में लाइट ट्रैप
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट ने बताया कि खेतों में लाइट ट्रैप सिस्टम को फसल की ऊंचाई से दो फीट ऊपर लगाएं. इसे शाम को सात से रात्रि दस बजे तक चालू रखें. इससे खेत के कीट आकर्षित होकर जाल फंस जाएंगे. एक हेक्टेयर खेत के लिए एक लाइट ट्रैप की आवश्यकता होती है. इसे खेत में बीचो बीच लगाएं.
लाइट ट्रैप के ये लाभ होंगे
लाइट ट्रेप सिस्टम से कीट प्रारंभिक अवस्था में ही नियंत्रित हो जाते हैं. इससे फसलों को कम नुकसान होता है. इसके अलावा खेत में रसायनों का उपयोग कम हो जाता है और खर्चा भी कम हो जाता है. इसके अलावा सब्जियों, फलों या अन्य फसलों में इस लाइट ट्रैप का उपयोग कर बड़ी मात्रा में कीटों को पकड़ा जा सकता है. ऐसा करने से खेत के कीटों की संख्या में भारी कमी आती है. लाइट ट्रैप को एक बार खरीदने के बाद कई सालों तक उपयोग किया जा सकता है. यह लाइट ट्रैप सिस्टम धान, कपास, दलहनी, मक्का, सोयाबीन, टमाटर, बैंगन साहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को वयस्क अवस्था में ही फंसा लेता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 23:19 IST
फसल में आने वाले हानिकारक कीटों से हैं परेशान, अपनाए ये तकनीक, नहीं आएंगे कीट