![Maharashtra Rape, Nashik Rape Case, Nashik School Rape Case, Crime News](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। पुलिस के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एक छात्रा से उसके स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने घर में कथित तौर पर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में स्कूल के एक शिक्षक पर भी वारदात में शामिल होने का आरोप है। शनिवार को प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल तुकाराम गोविंद साबले और अध्यापक गोरखनाथ मारुति जोशी को 13 साल की छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा से रेप के बाद प्रिंसिपल ने भेजा घर
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ यह वहशी हरकत शुक्रवार को इगतपुरी तालुका में हुई। पुलिस के मुताबिक, छठी कक्षा की छात्रा के वर्ग शिक्षक गोरखनाथ मारुति जोशी उसे 53 वर्षीय प्रिंसिपल तुकाराम गोविंद साबले के घर ले गए। साबले पर आरोप है कि उसने अपने घर पर अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा के साथ रेप करने के बाद प्रिंसिपल ने उसे घर भेज दिया। अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया कि लड़की को घर में परेशानी महसूस होने लगी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
लड़की को परेशान होते देख उसके परिवार के सदस्यों ने उससे पूछताछ की जिसके बाद उसने सारी बात बता दी। पीड़िता ने उन्हें बताया कि किस तरह उसे प्रिंसिपल के घर ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया गया। इसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई। अधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल साबले और टीचर जोशी पर BNS और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस बीच घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में प्रदर्शन किया और लड़की को न्याय दिलाने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।